लंबलू में पीएचसी को जांची जमीन

By: Feb 24th, 2021 12:11 am

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया जगह का निरीक्षण, लोगों ने जताई खुशी

निजी संवाददाता—लंबलू
सरकार के दिशा-निर्देशानुसार ग्राम पंचायत लंबलू में प्राइमरी हैल्थ सेंटर खोलने हेतु हैल्थ विभाग की टीम ने निरीक्षण किया। हैल्थ इंस्पेक्टर करतार सिंह पटियाल के नेतृत्व में तीन अधिकारियों की टीम ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर मदन लाल, विजय सिंह ठाकुर टौणीदेवी ने लंबलू में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के लिए उपलब्ध जमीन का निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम ने पाया कि यहां पर प्राइमरी हैल्थ सेंटर खोलने के लिए काफी जगह उपलब्ध है। इस जगह पर प्राइमरी हैल्थ सेंटर बनाना उचित रहेगा। मौके पर स्थानीय प्रधान करतार सिंह चौहान व अन्य गणमान्य लोग प्रेम चंद शर्मा, दरोगा राम शर्मा, संजीव कुमार, हनीश गुप्ता, भागमल इत्यादि उपस्थित रहे। ज्ञात रहे कि इलाके की भारी मांग व जरूरत को देखते हुए लंबलू में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को खुलवाने हेतु वर्तमान ग्राम पंचायत प्रधान करतार सिंह चौहान जो कि उस समय विकास मंच कमेटी लंबलू के प्रधान थे उनके नेतृत्व में दस ग्राम पंचायतों के प्रधानों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से गसोता महादेव मंदिर में मिला था। उस समय मुख्यमंत्री द्वारा 33 केवी सब-स्टेशन का शिलान्यास किया गया था। उनके राज्य वित्त मंत्री भारत सरकार अनुराग ठाकुर व हमीरपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र ठाकुर भी उपस्थित रहे। प्राइमरी हैल्थ सेंटर की मांग को करतार सिंह चौहान के नेतृत्व में महिला मंडल, युवक मंडल व भूतपूर्व सैनिक सहित लगभग 150 व्यक्तियों का जत्था मुख्यमंत्री से मिला था। उस समय मुख्यमंत्री ने लंबलू इलाके में प्राइमरी हैल्थ सेंटर की मांग पर सहानुभूति विचार करने का आश्वासन दिया था। मंगलवार को हैल्थ डिपार्टमेंट टीम ने जब लंबलू में प्राइमरी हैल्थ सेंटर खोलने के लिए जमीन निरीक्षण हेतु दस्तक दी, तो स्थानीय लोग खुशी की लहर से गदगद हो उठे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App