लाहुल में हो अंतरराष्ट्रीय साहसिक खेलें

कार्यालय संवाददाता — कुल्लू

प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में अटल टनल बनने के बाद साहसिक खेलों के स्कोप बने हुए हैं। इससे टूरिज्म को गति मिलेगी। जिला में राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साहसिक खेलों को बढ़ावा देने की आवश्यक हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार को यहां पर साहसिक गतिविधियों पर भी ध्यान देना चाहिए। स्थानीय विधायक एवं प्रदेश सरकार में मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय को बजट का प्रावधान करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार से नई-नई योजनाओं को स्वीकृति दिलानी चाहिए, जिससे लाहुल के टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। यह बात कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता एवं कांग्रेस वरिष्ठ नेता अनिल सहगल ने कही। उन्होंने कहा कि लाहुल में में स्नो फेस्टिवल ऑफ फेस्टिवल की धूम जारी है। करीब दो महा तक चलने वाली इस उत्सव में जिलाधीश पंकज राय की भूमिका सराहनीय है। उपायुक्त लगातार अपनी प्रशासनिक टीम के साथ लाहुल में विंटर टूरिजम को बढ़ावा देने के लिए गांव-गांव में सदियों से चली आ रही रीति-रिवाजों को फिर से पुनर्जीवत करने के लिए जनता के साथ बेहतर तालमेल बिठाने का प्रयास कर रहे हैं।

जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल सहगल ने कहा कि लाहुल-स्पीति में रोहतांग सुरंग बनने के बाद विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए जो कार्य जिला के उपायुक्त पंकज राय के रहे हैं वह सरहनीय है। अनिल सहगल ने कहा कि स्नो फेस्टिवल में जिस जोश और उत्साह से स्थानीय जनता बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं, उसकी जितनी भी तारीफ की जाय कम है। वहीं, जाहलमा स्कूल के प्रधानाचार्य सतपाल ने बताया कि   स्नो फेस्टिवल आयोजकों के साथ जहालमा स्कूल में पांच और छह फरवरी को स्नो फेस्टिवल का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों और अध्यापकों ने भाग लिया, जिसमें तकनीकी शिक्षा मंत्री डा. राम लाल मार्कंडेय ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।