तीन क्विंटल गांजा पकड़ा, पुलिस ने तूड़ी से भरे कमरे से 64 पैकेट में बरामद की खेप

हांसी में पुलिस ने तूड़ी से भरे कमरे से 64 पैकेट में बरामद की खेप
निजी संवाददाता — चंडीगढ़
पुलिस अधीक्षक हांसी नितिका गहलोत के दिशा निर्देशानुसार व नशे के खिलाफ जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रविवार को नारनोद थाना पुलिस ने तीन क्विंटल 25 किलोग्राम गांजा पत्ती एक तूड़ी के भरे कमरे से बरामद की है। नारनेद थाना को सुरेश पुत्र शमशेर वासी डाटा ने सूचना दी कि मेरे चाचा कुलदीप पुत्र निहाल सिंह वासी डाटा के खेत में तूड़ी के बने कमरे में कुछ संदिग्ध पैकेट हुए हैं, जिस पर नारनोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका पर उप पुलिस अधीक्षक नारनोद (2) जुगल किशोर को बुलाकर तलाशी ली, जिसमें 64 पैकेट गांजा पति के बरामद हुए जिसमें तीन क्विंटल 25 किलोग्राम गांजा पति बरामद हुई, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस अधीक्षक महोदया को दी गई तथा सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक हांसी नितिका गहलोत मौके का मुआयना करने के लिए मौका पर पहुंची और अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना नारनोद में अभियोग अंकित किया गया हैं, जिसकी गहनता से जांच की जाएगी और ये गांजा पत्ती किसकी हैं ये पता लगाएंगे। हांसी पुलिस नशे पर लगाम लगाने के लिए कटिबद्ध है और पहले भी इस तरह के अभियान चलाकर नशा बरामद किया गया किया जा चुका है और नशे के खिलाफ आगे भी पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा।