गोधरपुर में धार्मिक दीवान सजाए; समागम में ज्ञानी हरप्रीत सिंह, बीबी जागीर कौर, सुखबीर बादल पहुंचे

समागम में ज्ञानी हरप्रीत सिंह; बीबी जागीर कौर, सुखबीर बादल पहुंचे

निजी संवाददाता — बटाला

साका श्री ननकाना साहिब की 100वीं शताब्दी जो कि एसजीपीसी की तरफ से बटाला के गांव गोधरपुर में मनाई जा रही है। रविवार को आखिरी दिन के धार्मिक समागम में धार्मिक दीवान सजाए गए, जिस में पंथ के अलग.अलग रागी और ढाडी जत्थों के द्वारा गुरू की बाणि का गुणगान किया गया। इस मौके श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंहए एसजीपीसी की प्रधान बीबी जागीर कौर के अलावा शिरोमणि अकाली दल के प्रधान व पूर्व डिप्टी सीमए सुखबीर सिंह बादल विशेष तौर पर पहुंचे। इस मौका पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहाए कि केंद्र की सरकारें हमेशा ही सिक्खों के साथ सौतेला व्यवहार करती आई है आज हम साका ननकाना साहिब के शहीदों को याद कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने बहुत बड़ी शहादत दी है। उन्होंने कहाए कि किसान आंदोलन में सिक्खों की शमूलीयत के कारण ही लगता हैए कि केंद्र की मोदी सरकार ने ननकाना साहिब जाने वाले जत्थे को रोका है।

 इससे यह भी साफ हो जाता हैए कि केंद्र सरकार द्वारा एसजीपीसी की आवाज़ को निशाना बनाया जा रहा है। दूसरी तरफ शिरोमणि अकाली दल के प्रधान व पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल ने केंद्र की मोदी सरकार पर ताबड़तोड़ शब्दावली हमला करते हुए कहा कि पंजाबियों के साथ केंद्र की मोदी सरकार ने बहुत बड़ा धक्का किया है। 700 लोगों का जत्था श्री अकाल तख्त साहिब की अगवाही में पाकिस्तान जाना था, लेकिन केंद्र सरकार ने अचानक कोविड.19 व सुरक्षा का हवाला देकर जत्थे पर रोक लगा दी। सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि इससे पहले भी कई जत्थे पाकिस्तान गए हैंए लेकिन शहीदों की शताब्दी के मौके संगत को रोक कर केंद्र सरकार ने सिक्खों के दिलों को ठेस पहुंचाई है।