एग्जाम के रिजल्ट ने चौंकाया हिमाचल, पास कम, ज्यादा हो गए फेल, जरूर पढ़ें यह खबर

By: Feb 2nd, 2021 9:35 pm

नरेन कु मार,धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को आठ विषयों की टैट परीक्षा का परिणाम एक साथ घोषित कर दिया। वहीं टैट विषयों का कुल परीक्षा परिणाम 17 फीसदी से भी कम मात्र 16.25 प्रतिशत ही रहा है। पंजाबी विषय का तो मात्र तीन, जबकि टीजीटी आर्टस का मात्र 12 प्रतिशत ही रहा है। गौर हो कि आठ विषयों की टैट परीक्षाएं 12 से 15 दिसंबर तक प्रदेश स्तर पर स्थापित विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित करवाई गई थी। बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा के परिणाम की जानकारी परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।

शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित परीक्षा परिणाम में हैरानी की बात यह है कि आठ विषयों में सिर्फ 17 फीसदी अभ्यर्थी भी पास नहीं हो सकें हैं। सभी विषयों में पास प्रतिशतता 16.25 फीसदी रही है। आठ विषयों की परीक्षा के लिए 41 हजार 807 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 36 हज़ार 773 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से महज पांच हज़ार 976 पास हुए हैं। वहीं 30 हज़ार 797 फेल घोषित किए गए हैं। विषयवार परिणाम की बात करें, तो टीजीटी आर्ट्स का परीक्षा परिणाम मात्र 12.56 फीसदी रहा है। टीजीटी मेडिकल का 10.91 पंजाबी का 3.09,  उर्दू का 27.27, जेबीटी का 25.94, शास्त्री का 29.23, टीजीटी नॉन मेडिकल का 17.11 और एलटी का 10.25 फीसदी रहा है। टीजीटी आर्ट्स की परीक्षा 12 हज़ार 951 ने दी थी, इनमें से एक हज़ार 627 ही पास हुए हैं। वहीं, 11 हज़ार 324 फेल घोषित किए गए हैं।

टीजीटी मेडिकल की परीक्षा चार हज़ार 868 अभ्यर्थियों ने दी थी। इनमें से 531 पास हुए हैं, और चार हज़ार 337 फेल हुए हैं। पंजाबी की परीक्षा में 97 बैठे और ्रतीन पास और 94 फेल हुए हैं, पास प्रतिशतता 3.09 रही। उर्दू की टैट परीक्षा में 11 अभ्यर्थी अपेयर हुए थे। इनमें से तीन पास और आठ फेल हुए हैं, पास प्रतिशतता 27.27 प्रतिशत रही। जेबीटी की परीक्षा सात हज़ार 52 अभ्यर्थियों ने दी थी। इनमें से 1829 पास और पांच हज़ार 223 फेल घोषित किए गए हैं। पास प्रतिशतता 25.94 रही। टीजीटी नॉन मेडिकल की परीक्षा में 6048 परीक्षार्थी बैठे, जिनमें 1035 पास हुए हैं, पास प्रतिशतता 17.11 रही। भाषा अध्यापक की परीक्षा में 3854 परीक्षार्थियों में से 395 पास हुए है, पास प्रतिशतता 10.25 रही है। जबकि शास्त्री की परीक्षा में 1892 परीक्षार्थी बैठे जिनमें 553 पास हुए हैं, पास प्रतिशतता 29.23 रही।

डीएलएड की दूसरी कांउसिलिंग धर्मशाला में शुरू

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलमेंट्री एजुकेशन सीईटी-2020 सत्र 2020-2022 के लिए सरकारी डाईट व निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु प्रथम चरण की आयोजित कौंसलिंग प्रक्रिया में आंबटित सीट के आधार पर संबंधित शिक्षण संस्थान में कोरोना महामारी के कारण उपजी प्रतिकूल परिस्थितियों व अन्य कारणों से उपस्थिति/प्रवेश नहीं ले पाए हैं। वह दूसरे चरण की कांउसलिगं प्रक्रिया में बोर्ड कार्यालय धर्मशाला में पांच फरवरी व छह फरवरी को प्रातः10 बजे से पांच बजे तक भाग ले सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि यह अभ्यार्थी अपने साथ अपने समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, कैटेगिरी, उप-कैटेगिरी तथा अन्य संबंधित प्रमाण पत्रों व उक्त की स्वयं सत्यापित छायाप्रतियां भी साथ लाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि अभ्यार्थियों को सीट आबंटन बारे वरियता क्रम में अपने विकल्प बायोडाटा फोर्म पर भरकर प्रस्तुत करने होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App