Rezang La & Rechin La: अब रेजांग-रेचिन ला से पीछे हटेंगी सेनाएं

By: Feb 19th, 2021 12:08 am

एजेंसियां, लद्दाख

भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया के बीच गुरुवार को दोनों देशों के बीच इस प्रक्रिया का चौथा स्टेप भी शुरू हो गया हो गया है। जानकारी के मुताबिक, डिसएंगेजमेंट के इस स्टेप में रेजांग ला और रेचिन ला से दोनों देशों की सेनाओं को पीछे हटना है। समझौता होने के बाद दोनों ही देश तेजी से अपने सैनिकों, हथियारों और टैंकों को वापस बुला रहे हैं। चीनी सेना पैंगोंग लेक के दक्षिणी हिस्से से तेजी से पीछे हट रही है, यहां उन्होंने बनाए गए स्ट्रक्चर्स को भी नष्ट कर दिया है। आपको बता दें कि बीते साल अप्रैल में शुरू हुए विवाद के बाद इसी महीने दोनों देशों में समझौता हुआ है, जिसके बाद दोनों देशों की सेनाओं ने अपने सैनिकों को पीछे हटाना शुरू किया है। पैंगोंग लेक पर डिसएंगेजमेंट की इस प्रक्रिया का पहला फेज 24 से 48 घंटे में पूरा हो जाएगा, जिसके बाद दोनों ही सेनाएं इसका वेरिफिकेशन करेंगी।

समझौते के मुताबिक, जब दोनों ही देश वेरिफिकेशन कर लेंगे और उसके बाद उम्मीद की जा सकती है कि दोनों ही देशों में कमांडर लेवल की बातचीत का दसवां दौर शुरू हो सकता है। गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच जो समझौता हुआ है, उसके मुताबिक अब लद्दाख की पैंगोंग लेक में चीन फिंगर 8 तक वापस जाएगा, जबकि भारत फिंगर 3 पर वापस आ जाएगा। इस दौरान जब तक दोनों देश अपनी पूरी सेना को वापस नहीं बुला लेते हैं, तब तक पैंगोंग लेक के इलाके में पैट्रोलिंग पर रोक रहेगी। भारत के नॉर्दन आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि भारत ने इस पूरी प्रक्रिया में अपना क्षेत्र बिल्कुल भी नहीं गंवाया है, जबकि देश के जवानों ने चीनी सेना का डटकर सामना किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App