अटल टनल में सिक्योरिटी लाजवाब

मोहर सिंह पुजारी – कुल्लू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गत वर्ष तीन अक्तूबर को देश के लिए समर्पित की अटल टनल रोहतांग में कुल्लू और लाहुल-स्पीति पुलिस विभाग की सिक्योरिटी लाजवाब रही है। यही नहीं, बीआरओ के अधिकारियों और मजदूरों ने भी बखूवी मोर्चा संभाला हुआ है। सिक्योरिटी की बात करें तो जिला पुलिस कुल्लू ने समुद्रतल से 10040 फीट की ऊंचाई पर बनी अटल टनल रोहतांग के उद्घााटन के मात्र पांच महीनों में बेहतरीन सिक्योरिटी देकर हिमाचल प्रदेश पुलिस की सुरक्षा के हौसलों का संदेश दिया है। कुछ माह से अटल टनल रोहतांग के दोनों छोरों यानी साउथ और नोर्थ पोर्टल में माइनस डिग्री तापमान चल रहा है। आसपास के क्षेत्र भी बर्फ से लदक हैं। तेज बर्फीली हवाओं के बीच पुलिस के जवान पर्यटकों की सहायता के लिए तैनात हैं। ट्रैफिक के साथ-साथ बर्फ के बीच पर्यटक और वाहन फंसते हैं, तो पुलिस हर वक्त सेवा में मुस्तैद रहती है। अटल टनल रोहतांग के साथ-साथ इस मार्ग पर मात्र जिला पुलिस कुल्लू के 95 पुलिस जवान ही तैनात हैं। यहां पुलिस द्वारा पर्यटकों की सुरक्षा की बात करें तो वह काफी सराहनीय रही है।

अब तक के पर्यटक आंकड़ा बेहतरीन सुरक्षा का दावा कर रहा है। लाखों पर्यटकों की सुरक्षा मात्र 95 पुलिस कर्मियों ने की। टनल के उद्घाटन के बाद अब तक लाखों पर्यटक यहा घूमने पहुंचे हैं। पर्यटक वाहनों की बात करें तो अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर 2020 में करीब एक लाख 30 हजार वाहन टनल के आर-पार हुए। यदि इन वाहनों में आए पर्यटकों की बात करें तो आंकड़ा कई लाखों में पहुंच गया है। एक पर्यटक वाहन में कम से कम चार पर्यटक आए होंगे और चार-चार पर्यटकों को एक लाख 30 हजार के साथ गुणा किया जाए तो आंकड़ा पांच लाख से अधिक पहुंच जाता है। हालांकि इससे ज्यादा ही पर्यटक 2020 के तीन महीनों में पहुंचे हैं। जनवरी और फरवरी, 2021 को भी जोड़ लें तो यह आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ जाता है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर 2020 में लाखों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंचे। वाहनों की बात करें तो अक्तूबर में 40 हजार, नवंबर में 40 हजार वाहन टनल के आर-पार हुए, जबकि दिसंबर में यह आंकड़ा 50 हजार तक पहुंच गया। लिहाजा, अब तक लाखों में पर्यटक टनल का दीदार कर चुके हैं। पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह मुस्तैद है।