सेंसेक्स 1939, निफ्टी 568 अंक फिसला

By: Feb 27th, 2021 12:07 am

सीरिया पर अमरीका के हमले की खबर से वैश्विक बाजार में भारी बिकवाली का असर, घरेलू शेयर बाजार पर भी मंदी

एजेंसियां — मुंबई

अमरीका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद  और सीरिया पर अमरीका के हमले की खबर से  वैश्विक बाजार में हुई भारी बिकवाली का असर शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार पर भी दिखा, जिससे घरेलू स्तर पर करीब चार फीसदी की गिरावट देखी गई। इससे बीएसई  का सेंसेक्स 1939.32 अंक गिरकर  50हजार अंक के स्तर से नीचे 49099.99 अंक पर आ गया और एनएसई का निफ्टी भी 568.26 अंक फिसल कर 14529.15 अंक पर रहा। गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट देखी गई। अमरीकी वॉल स्ट्रीट बाजार का मेन इंडेक्स भरभरा गया। असल में अमरीका के ट्रेजरी बांड के यील्ड में भारी बढ़त हुई है जिससे वहां ब्याज दरें बढ़ने के आसार बने हैं, इसकी चिंता में शेयर बाजार टूटा। अमेरिकी बाजार में टेक्नोलॉजी शेयर काफी टूट गए। इसके असर से शुक्रवार को एशयिई और ऑस्ट्रेलिया के शेयर बाजारों में भी भारी गिरावट देखी गई। जापान का निक्केई 3.99 फीसदी, हॉन्ग कॉन्ग का हैंग संग 3.64प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 2.12फीसदी  टूट गया। यूरोपीय बाजार भी लाल निशान में खुले। इसके बाद सीरिया पर अमेरिकी एयरस्ट्राइक की खबरों से तो बाजार बिल्कुल पस्त ही हो गया।

 कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट रही है। सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 783 अंकों की गिरावट के साथ 50,256.71 पर खुला। शुरुआत में ही यह 50400.31अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन, बाद में शेयर बाजार की गिरावट बढ़ने लगी। अमरीका द्वारा सीरिया पर बमबारी की खबर से दोपहर के बाद गिरावट बढ़ती चली गई और 49 हजार अंक के स्तर से नीचे 48890.48अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। अंत में यह पिछलेदिवसके 51039.31 अंक को तुलना में 1939.32अंक यानी 3.80 प्रतिशत गिरकर 49099.99 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 209 अंकों की गिरावट के साथ 14,888.60अंक पर खुला। खुलते ही यह 14919.45अंक के स्तर तक चढ़ा लेकिन बिकवाली का दबाव बनने से यह 14467.75 अंक के निचले स्तर तक टूट गया। अंत में यह पिछले दिन के 15097.35 अंक की तुलना में 568.26अंक यानी 3.76फीसदी गिरकर 14529.15 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल सभी कंपनियां लाल निशान में रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App