उदयपुर में एकल खिड़की शिविर शुरू

By: Feb 27th, 2021 12:36 am

प्रधान सचिव जनजातीय विकास ओंकार शर्मा ने किया शुभांरभ
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
प्रधान सचिव जनजातीय विकास ओंकार शर्मा ने होम स्टे पंजीकरण के एकल खिड़की शिविर का उदयपुर मेंं शुभारंभ किया। एकलव्य विद्यालय कुकुमसेरी में भी व्यवस्था का निरीक्षण किया। प्रधान सचिव जनजातीय विकास ओंकार शर्मा ने होम स्टे पंजीकरण के एकल खिड़की शिविर का उदयपुर में शुभारंभ किया। उपायुक्त पंकज राय ने मुख्यतिथि तथा उनके साथ पधारे अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर ओंकार शर्मा ने कहा की अटल-टनल रोहतांग के खुल जाने से लाहुल-घाटी में पर्यटन की संभावनाएं बहुत बढ़ गई हैं। वर्तमान में लाहुल घाटी में मात्र तीन हजार पर्यटकों के ठहरने को क्षमता है, जबकि गर्मियों के मौसम में संभावित तौर पर दस हजार से अधिक पर्यटक प्रतिदिन घाटी में प्रवेश करेंगे।

जिला में पर्यटकों की संख्या को देखते हुए व लोगों को खेतीबाड़ी के साथ आय के अतिरिक्त साधन उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन की पहल से होम-स्टे के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। यह बहुत अच्छी सुविधा है, जिसके तहत सिंगल विंडो में होम-स्टे पंजीकरण पर आयोजित तीन दिवसीय विशेष कार्यशाला में तीन सौ से अधिक लोगों ने पंजीकरण करवाया था। शुक्रवार स्नो फेस्टिवल का हिस्सा बनाते हुए होमस्टे रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो के तहत उदयपुर में एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं जिसमें कि लगभग ने पंजीकरण करवाया है। ओंकार शर्मा ने बताया कि लाहुल की संस्कृति बहुत प्राचीन है। जोबरंग का जोगणी उत्सव योर लगभग 300 साल पुराना है। शरदकालीन खेलों व सांस्कृतिक पर्यटन की अपार संभावनाओं का उचित दोहन करने के लिए लोगों होम-स्टे योजना पर विशेष ध्यान देना चाहिए, ताकि पर्यटन का संतुलित एवं सतत विकास निश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व जनजातीय विकास मंत्री रामलाल मार्कंडेय जनजातीय विकास को लेकर विशेष रूप से प्रयत्नशील हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App