साहब! सड़क तो है पर नहीं आती गैस की गाड़ी

By: Feb 10th, 2021 12:10 am

निजी संवाददाता-सरकाघाट

पौंटा और अपर बरोट के पंचायत प्रनिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल से उनके कार्यालय में मंगलवार को मिला। इस दौरान उन्होंने एसडीएम को एक ज्ञापन दिया, जिसमें उन्होंने गुहार लगाई है कि उनकी पंचायतों के विभिन्न गांवों में घरेलू गैस की आपूर्ति के लिए गाड़ी लगाई जाए। क्योंकि इन पंचायतों के अधिकतर गांवों में सड़क की सुविधाए हैं,  लेकिन इन पर गैस की गाड़ी आज तक नहीं चलाई जा रही है।

इसके चलते लोगों को अपने सिलेंडर दूर दूर आकर भरवाने पड़ते हैं। इसमें जहां उनका बहुत सा समय बर्बाद होता है। वहीं सिलेंडर जब किसी की दुकान या घर में रखा जाता है तो उनको किराया देना पड़ता है। ऐसे में सिलेंडर पर लोगों को  100 से अधिक रुपए अतिरिक्त खर्चने पड़ते हैं। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बताया कि ग्राम पंचायत पौंटा में लिंक रोड चुहकू से टांडा, पौंटा से गहरी भादरपुर में गैस की गाड़ी नहीं जाती। इसी प्रकार ग्राम पंचायत अप्पर बरोट में लिंग रोड बरोट से बडोई, फतेहपुर से अप्पर बरोट में भी गैस की गाड़ी नहीं चलती। इसलिए प्रशासन से मांग है कि इन लिंग रोड पर गैस की आपूर्ति के लिए गाड़ी का प्रबंध किया जाए। इस प्रतिनिधि मंडल में एडवोकेट नरेश वालिया, रवि कुमार, बीडीसी सदस्य प्रवीन कुमार, प्रधान अप्पर बरोट दलीप कुमार आदि शामिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App