सबसे कम उम्र की जिला परिषद अध्यक्ष बनी मुस्कान

By: Feb 11th, 2021 12:22 am

बिलासपुर जिला परिषद अध्यक्ष की कुर्सी संभालते ही 21 वर्षीय मुस्कान ने दिया बड़ा संदेश

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – बिलासपुर
बिलासपुर के बरमाणा वार्ड की पार्षद 21 वर्षीय मुस्कान ने हिमाचल प्रदेश में सबसे कम आयु की जिला परिषद अध्यक्ष बनने का गौरव हासिल कर लिया है। प्रदेश की किसी भी जिला परिषद में इतनी कम आयु वर्ग का कोई भी अध्यक्ष नहीं है इस लिहाज से मुस्कान सबसे कम आयु की जिला परिषद अध्यक्ष बनी हैं। यह इसलिए भी खास है क्योंकि यह जिला दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के मुखिया जेपी नड्डा से जुड़ा हुआ है। अध्यक्ष बनने के बाद पदभार ग्रहण करते ही मुस्कान ने एकजुट होकर विकास के एजेंडे पर आगे बढऩे का संदेश भी दे दिया है और गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा करने का संकल्प भी लिया है।

बिलासपुर के बरमाणा वार्ड की पार्षद 21 वर्षीय मुस्कान ने बुधवार को पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण करने के बाद जिला परिषद अध्यक्ष की कुर्सी संभालते ही सभी पार्षदों को एक बड़ा संदेश भी दे दिया। मुस्कान ने जिला परिषद के सभी सदस्यों से आग्रह करते हुए कहा कि आप निराश न हों। मैं अध्यक्ष हूं, तो आप सब भी अध्यक्ष ही हैं। हम सब मिलजुल कर काम करेंगे और विकास के एजेंडे पर आगे बढेंग़े। विकास कार्यों को उच्च स्तर पर पूरा करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। वहीं, मुस्कान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे अपने परिवार में शामिल किया है। वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी। बुधवार को हुए जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव के बाद अध्यक्ष पद पर आसीन हुई मुस्कान को उपायुक्त रोहित जम्वाल ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। नवनियुक्त जिला परिषद अध्यक्ष मुस्कान ने सभी का आभार जताया कि सभी का शुक्रिया जिन्होंने मुझे इस काबिल समझा और इस पद तक पहुंचाया। नवनियुक्त जिला परिषद अध्यक्ष मुस्कान 21 साल की हैं और प्रदेश विश्वविद्यालय से लॉ ग्रेजुएशन कर रही हैं। इस साल लॉ ग्रेजुएशन का अंतिम सेमेस्टर है। अब पढ़ाई के साथ साथ मुस्कान अपने सेवा संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App