लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ा रहीं सुपरवाइजर अनिता

By: Feb 27th, 2021 12:34 am

निजी संवाददाता — कुल्लू
नगर परिषद की सुपरवाइजर अनिता देवी अपने कार्य के लिए पूरे शहरभर में जानी जाती है। अपने काम में माहिर अनिता देवी इन दिनों ढालपुर के सभी मैदानों में लोगों को भी अकेली ही जागरूक करती रहती हंै, जो भी लोग रथ मैदान, खेल मैदान, उपायुक्त कार्यालय के सामने वाले मैदान में बैठकर धूप में खाते-पीते रहते हैं। उनके पास जाकर हाथ जोड़ कर उन्हें गंदगी कूड़ेदान में डालने का जहां निवेदन करती है। वहीं, लोगों को हाथ जोड़ उनके सामने पड़े कूड़े को भी उठा कर ले जाती हैं, ताकि मैदानों में गंदगी न फेंके।

हालांकि मैदान में सभी जगह पर कूड़ा डालने के लिए किल्टे भी लगाए गए हंै, लेकिन फिर भी लोग गंदगी जहां पर बैठते है वहीं, पर रख देते हैं। सुपरवाइजर नगर परिषद अनिता देवी का कहना है कि लोगों को भी स्वयं जागरूक होना होगा। लोग अगर अपने शहर को सुंदर देखना चाहते हैं तो गंदगी उन्हें कूड़ादान में ही डालना चाहिए, ताकि शहर साफ रहने के साथ-साथ मैदान भी सभी साफ रहे। वहीं, जो भी खेल प्रेमी है, उन सभी से भी आग्रह किया गया है कि वे खेल मैदान में ही जाकर खेलें, ताकि जो लोग अन्य मैदानों में बैठते है शाम तक उन्हें किसी बाल इत्यादि से न लगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App