टीम इंडिया में लौटे उमेश यादव, तेज गेंदबाज ने पास किया फिटनेस टेस्ट, तीसरा टेस्ट खेलेंगे

By: Feb 23rd, 2021 12:08 am

टीम इंडिया में लौटे उमेश यादव,  तेज गेंदबाज ने पास किया फिटनेस टेस्ट, तीसरा टेस्ट खेलेंगे

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

भारत और इंग्लैंड के बीच मोटेरा स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने मोटेरा के मैदान पर हाल ही में हुए फिटनेस टेस्ट को पास कर लिया है और वह तीसरे टेस्ट में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे। उमेश आस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उनको भारत वापस लौटना पड़ा था। बीसीसीआई ने अपनी ट्विटर हैंडल पर उमेश के टीम में शामिल होने की जानकारी दी है। उमेश यादव शार्दुल ठाकुर की टीम में जगह लेंगे, जिनको विजय हजारे टूर्नामेंट खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया है।

भारत ने सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 317 रन से जीत दर्ज की थी। इंग्लिश टीम के खिलाफ रन के लिहाज से यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत थी, जबकि इंग्लैंड की यह एशिया में सबसे बड़ी हार थी। रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की स्पिन जोड़ी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए थे और 482 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम दूसरी पारी में महज 164 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App