रूपनगर में कांग्रेस की जीत पर बवाल, ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ का शिव सेना ने जड़ा आरोप

By: Feb 24th, 2021 12:05 am

नगर काउंसिल चुनावों में ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ का शिव सेना ने जड़ा आरोप

निजी संवाददाता — रूपनगर

नगर काउंसिल के हुए चुनावों में जहां कांग्रेस पार्टी को भारी जीत मिली, वहीं चुनावों में भाजपा, आम आदमी पार्टी तथा शिवसेना बाल ठाकरे अपना खाता भी नहीं खोल सकी। नगर काउंसिल रूपनगर के हुए चुनावों में 21 में से 17 सीटें कांग्रेस को, दो सीटें शिरोमणि अकाली दल तथा दो सीटों पर आजाद उम्मीदवार ने अपना कब्जा जमाया है, लेकिन दूसरी तरफ अन्य पार्टियों ने कांग्रेस पार्टी की जीत पर कई सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं और उन्होंने चुनावों में कांग्रेस पार्टी द्वारा धांधली किए जाने के आरोप भी लगाए। इस संबंध में शिरोमणि अकाली दल के पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. दलजीत सिंह चीमा पहले ही चुनावों में पारदर्शी न रखने का आरोप लगा चुके हैं। आम आदमी पार्टी भी चुनावों में हुई धांधली के आरोप लगा रही हैं, जबकि शिवसेना बाल ठाकरे की हुई बैठक में चुनावों में ईवीएम मशीनों के साथ की गई छेड़छाड़ का मुद्दा छाया रहा। इस बैठक में पार्टी के पंजाब अध्यक्ष योगराज शर्मा विशेष रूप से बैठक में भाग लेने पहुंचे हुए थे।

 शिवसेना बाल ठाकरे के उप राज्य प्रमुख अश्विनी शर्मा ने कहा कि पंजाब भर में कांग्रेस की भारी जीत जो इससे पहले कभी नहीं देखी गई अपने आप में कई सवालिया निशान खड़े करती है। रूपनगर के सदाव्रत क्षेत्र से उनका उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा था। वहां पर खुद उनका भारी बहुमत है, परंतु इसके बावजूद उनके उम्मीदवार को उम्मीद से या दूसरी तरफ अपने ही परिवारिक वोटों की गिनती से कम वोट मिलना घोटाले की तरफ  इशारा करता है। उन्होंने देश के राष्ट्रपति  से अपील की है कि चुनावों को पारदर्शी रूप में करवाने के लिए बैलट पेपर से चुनाव कराया जाए ताकि सच्चाई लोगों के सामने आ सके। इस अवसर पर अश्विनी शर्मा के अतिरिक्त शिवसेना बाल ठाकरे की उम्मीदवार पुष्पा देवी, नरवेर सिंह, कर्मवीर सिंह, नीरज गांधी, सीनियर वाइस प्रेजिडेंट राजेंद्र बिल्ला, जिला प्रेसिडेंट मुकेश शर्मा बाबा, डिस्ट्रिक्ट प्रेस सचिव राकेश शर्मा, जिला प्रचारक गुरविंदर खोसला एतथा लुधियाना से जिला अध्यक्ष राजेंद्र भाटिया भी पहुंचे हुए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App