जमीन से जुड़ी शख्सियत हैं विराट; पूर्व सिलेक्टर सरनदीप का खुलासा, टीम मीटिंग में सबकी सुनते हैं

By: Feb 23rd, 2021 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

भारतीय कप्तान कोहली बेशक दुनिया के सबसे शानदार बल्लेबाजों में शामिल हैं। मैदान पर कोहली के खेल और जुनून पर कभी सवाल नहीं उठते, लेकिन उनके रवैए को लेकर वह अकसर आलोचकों के निशाने पर रहते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक और 22 हजार रन बना चुके कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबा सफर तय किया है। टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप ने बताया है कि टीम सिलेक्शन के दौरान कोहली का व्यवहार कैसा रहता था। सरनदीप ने कहा कि कोहली अपनी बात कहने से पहले सबको सुना करते थे।

 सरनदीप ने कहा, बात जब विराट कोहली की आती है, तो टीम मीटिंग सवा घंटे की होती थी। विराट एक अच्छे श्रोता हैं। मुझे नहीं पता कि लोग उनके बारे में कैसी बातें करते हैं। अगर आप उन्हें मैच के दौरान देखते हैं तो वह हमेशा जोश में नजर आते हैं। तो ऐसा लगता है कि वह हमेशा गर्म रहते हैं और किसी की नहीं सुनते। पर ऐसा नहीं है, वह काफी विनम्र हैं। वह जैसा मैदान पर दिखते हैं और व्यवहार करते हैं, निजी जीवन में वह वैसे बिलकुल नहीं हैं। सिलेक्शन मीटिंग में भी वह काफी विनम्र रहते थे। वह सबको ध्यान से सुनते थे और फिर किसी फैसले पर पहुंचते थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App