World para athletics: वर्ल्ड पैरा ग्रां प्री में छाए भारतीय, प्रवीण-निषाद को स्वर्ण, देश की झोली में 23 पदक

By: Feb 15th, 2021 12:06 am

एजेंसियां — दुबई

युवाहाई जंपरों प्रवीण कुमार और निषाद कुमार ने अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 12वीं फाजा इंटरनेशनल चैंपियनशिप दुबई 2021 वल्र्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री के अंतिम दिन स्वर्ण पदक जीत लिए।  भारत ने प्रतियोगिता में अपना अभियान 23 पदकों के साथ समाप्त किया। भारत ने प्रतियोगिता के अंतिम दिन तीन रजत और एक कांस्य पदक भी जीता।

थाईलैंड 34 पदकों के साथ शीर्ष पर रहा। तुर्की, केन्या और भारत के 23-23 पदक रहे। मेजबान यूएई ने 14 पदक जीते। 18 साल के प्रवीण ने 2.05 मीटर की ऊंचाई पारकर एफ42/44/64 स्पर्धा में स्वर्ण जीता। वह हमवतन शरद कुमार (1.76)और हमदा हसन (1.76) से आगे रहे। निषाद ने 2.06 मीटर के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और टी 46/47 स्पर्धा में स्वर्ण जीता। सिमरन ने महिला 400 मीटर फाइनल टी 13 स्पर्धा में 1ः01.56 का समय लेकर रजत जीता। भाग्यश्री जाधव ने महिला शॉटपुट एफ34 में रजत जीता। अतुल कौशिक ने पुरुष डिस्कस एफ57 स्पर्धा में कांस्य जीता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App