कैसे हुई महिला की मौत

By: Mar 5th, 2021 12:45 am

मायके वालों ने उठाए सवाल, नेरचौक में होगा पोस्टमार्टम

स्टाफ रिपोर्टर — बंजार
बंजार उपमंडल के गांव चलाउड़ी की एक 22 वर्षीय महिला की मौत का मामला सामने आया है। अचानक महिला की हुई मौत पर मायके पक्ष ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम करवाने के नेरचौक मेडिकल कालेज भेजने की मांग की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला मीना देवी (22) पत्नी मोलक राज गांव चलाउड१ी बंजार का विवाह कुछ शर्ष पहले जिला मंडी के गांव छलवटन डाकघर घाट तहसील बालीचौकी से बंजार के गांव चलाउड़ी में हुआ था। गुरुवार सुबह वह अपने घर चलाउड़ी में उठी व उसके पश्चात घर के पास से लकड़ी ले लाने गई। वापस आते समय घर के पास बने बाथरूम के वेसुध हो कर अचानक गिर गई, जिस पर पती ने जब महिला को वेसुध अवस्था में देखा तो उसे उठा कर अंदर लाया व घर के साथ पड़ोसियों को आवाज देकर बुलाया व उसे इलाज के बंजार अस्पताल लाया गया पर अस्पताल बंजार में उाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया।

अचानक हुई मौत पर मायके पक्ष ने मौत के कारणों की जांच के लिए मैडिकल कालेज नेरचौक में शव का पोस्टमार्टम करवाने की मांग की। पुलिस द्वारा मायके पक्ष की मांग पर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कालेज भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पश्चात यह पता चलेगा कि महिला की मौत स्वाभिक रूप से हुई है या फिर कुछ और है पुलिस से द्वारा 174 सीआरपीसी पर कार्रवाई करते हुए शव को नेरचौक अस्पताल के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने पर इस मामले में संज्ञान लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App