घुमारवीं में नवाजे पंचायत प्रतिनिधि

By: Mar 9th, 2021 12:19 am

खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने सम्मान समारोह में किया सम्मानित

स्टाफ रिपोर्टर—घुमारवीं
विकास खंड घुमारवीं के सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों जिनमें जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत प्रधानों, उपप्रधानों, पंचायत वार्ड सदस्यों व नगर परिषद घुमारवीं के प्रतिनिधियों को सम्मानित करने के लिए रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा मुद्रण लेखन सामग्री विभाग मंत्री राजेंद्र गर्ग ने की। उन्होंने नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि ग्राम सभा से अब विधानसभा में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार को रिपीट करने के लक्ष्य को लेकर अब नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को नए विजन से एकजुट होकर कार्य करने की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं की ग्रामीण विकास व उत्थान में महत्त्वपूर्ण भूमिका रहती है।

लिहाजा प्रदेश विधानसभा व संसद में जो बातें तय होती हंै उन को अमलीजामा पहनाने की जिम्मेदारी पंचायती राज संस्थाओं की है। पंचायती राज संस्था में चुनकर आए लोगों का दायित्व बहुत बड़ा है सबका साथ सबका विकास मूल मंत्र के साथ हमें आगे बढऩा है। उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से अपनी पंचायतों का विकास सुनिश्चित करें, कोई भी गांव सड़क से अछूता न रहे। सभी प्रतिनिधि पंचायतों मे छोटी स्कीम शुरू करने के प्रयास करें। प्रदेश को केंद्र की सरकार के माध्यम से भी धन विकास के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग से हम क्या-क्या काम कर सकते हैं इसको भी स्टडी करने की आवश्यकता है और हम उनमें से अपनी-अपनी पंचायत में क्या-क्या विकास कर सकते हैं। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, पूर्व मंडलाध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ऊषा ठाकुर, जिला महामंत्री नवीन शर्मा, महामंत्री राजेश ठाकुर व राजेश शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष हेम राज, महिला मोर्चा अध्यक्ष कमलेश कुमारी, जिला परिषद सदस्य मदन धीमान, बीडीसी अध्यक्ष रमेश ठाकुर, पार्षद अश्विनी रतवान, सैनिक प्रकोष्ठ संयोजक सुरजीत, महिला प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शीतल भारद्वाज, वीना ठाकुर, मीडिया प्रभारी महेंद्र पाल रतवान सहित समस्त पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App