11 बुजुर्गों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

हमीरपुर मेडिकल कालेज में तीसरे चरण में वरिष्ठ नागरिकों ने लगवाया टीका

स्टाफ रिपोर्टर—हमीरपुर
कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में डाक्टर राधाकृष्णन मेडिकल कालेज एवं अस्पताल हमीरपुर में पहले दिन 11 वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया गया। स्वेच्छा से 11 वरिष्ठ नागरिक वेक्सीन लगवाने के लिए अस्पताल पहुंचे। अस्पताल की एमरजेंसी के साथ ही वैक्सीनेशन की जा ही थी। यहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीकाकरण किया। टीकाकरण के लिए पहुंच रहे लोगों का पंजीकरण करने के साथी इन्हें वैक्सीन लगाई गई। इसके बाद नियमानुसार इन्हें करीब 40 मिनट तक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपनी निगरानी में रखा। इसके बाद इन्हें यहां से भेजा गया।

अब इन्हें 28वें दिन वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके साथ ही कई फ्रंटलाइन वर्कर ने भी कोरोना का टीका लगवाया। तीसरे चरण में 45 से 59 साल के लोगों जो किसी गंभीर बीमारी से पीडि़त हैं, उनके लिए भी वैक्सीन लगाने के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. रमेश रत्तु जिला भर में पूरी टीम सहित सभी प्रबंधन देख रहे हैं। साथ ही डा. आरकेजीएमसी कालेज की टीम ने भी व्यवस्था पूरी कर ली है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सोनी ने बताया कि सभी पात्र लोग आरोग्य सेतु या कोविड ऐप पर ऑनलाइन, आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड लेजा कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हंै। जैसे ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होगी उन्हें टीकाकरण की तिथि बता दी जाएगी। लगभग चार-पांच दिनों में सभी पंजिकृत पात्र लोगों को उनके नजदीक के वैक्सीनेशन केंद्रों पर टीका लगा दिया जाएगा।