बाल-बाल बचे प्लेन में चंडीगढ़ से गगल आ रहे 45 यात्री, एयरपोर्ट से 38 किलोमीटर पहले टकराया पक्षी

By: Mar 21st, 2021 12:13 am

विमुक्त शर्मा — गगल

हिमाचल में शनिवार दोपहर एक बड़ा विमान हादसा टल गया। दरअसल चंडीगढ़ से कांगड़ा जिला के गगल एयरपोर्ट आ रहे एयर इंडिया के विमान से एक पक्षी टकरा गया। इस विमान में 45 यात्री सवार थे और हैरानी वाली बात यह रही कि गगल हवाई अड्डे से लगभग 38 किलोमीटर पीछे एक पक्षी टकराया था, जिसका पता पायलट को लैंडिंग के बाद चला।  भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सिविल हवाई अड्डा गगल के निदेशक किशोर शर्मा और हवाई यातायात प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि एयर इंडिया के विमान का कुछ हिस्सा पक्षी के टकराने से क्षतिग्रस्त हुआ है, जिस कारण शनिवार को इस विमान को गगल हवाई अड्डे पर रोक दिया गया। अब यह विमान वापस दिल्ली  नहीं जाएगा।

इस फ्लाइट के कैंसिल होने से 50 यात्री दिल्ली नहीं जा पाए। उन्होंने बताया कि रविवार को दिल्ली से इंजीनियर आएंगे और इस ठीक होने के बाद ही यह विमान दिल्ली वापस जाएगा। ज्ञात रहे कि गगल हवाई अड्डे के आसपास भी बढ़ रही पक्षियों की संख्या पर हवाई अड्डा प्रशासन चिंता जता चुका है और इस बारे उन्होंने जिला प्रशासन को भी अवगत करवा दिया है। कुछ वर्ष पहले जिला प्रशासन ने गगल हवाई अड्डे के आसपास खुले में मुर्गे और बकरे काटने पर प्रतिबंध लगाया था, क्योंकि इनके कारण ही पक्षियों का जमावड़ा यहां लगता था, लेकिन अब फिर वही हालात उत्पन्न हो गए है। हवाई अड्डा प्रशासन का कहना है कि यह पक्षी किसी हवाई दुर्घटना का कारण बन सकते है। यह समस्या जल्द हल करनी पड़ेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App