84 वर्षीय सेवानिवृत्त मेजर ने लगवाई वैक्सीन, बोले, टीकाकरण कराना सभी नागरिकों का कर्त्तव्य

By: Mar 3rd, 2021 12:06 am

उपायुक्त मोहाली की अपील, टीकाकरण अफवाहों पर विश्वास न करें लोग

बोले, बिना किसी भय या आशंका के टीकाकरण कराना सभी नागरिकों का कर्त्तव्य

निजी संवाददाता — मोहाली

कोरोना के उन्मूलन के लिए यह आवश्यक है कि कोरोना टीकाकरण के बारे में किसी भी अफवाहों पर विश्वास किए बिना टीकाकरण दिया जाए। यह अपील करते हुएए उपायुक्त गिरीश दयालन ने कहा कि सेवानिवृत्त मेजर केएस  ढिल्लन, जिनकी उम्र 84 वर्ष है, कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया है और यह अच्छे स्वास्थ्य में है और दूसरों को टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। उपायुक्त ने सोशल मीडिया पर भी जानकारी साझा की है। उल्लेखनीय है कि सेवानिवृत्त मेजर केएस 1965 में ढिल्लों ने पाकिस्तान के खिलाफ  युद्ध लड़ा। इसके बाद उन्होंने टैंकों की टुकड़ी का नेतृत्व किया और उस लड़ाई में बुरी तरह से घायल हो गए। उन्होंने कैंसर सहित अन्य बीमारियों को हराया है।  अब वे कोविड के टीके के साथ भी आगे आए हैं। उपायुक्त ने कहा कि अब तक जिले में 5633 स्वास्थ्य देखभाल कर्मी, 3816 फं्रट लाइन वर्करए 45 से 60 आयु वर्ग के 57 व्यक्ति, जिन्हें कुछ या अन्य बीमारी है और 60 से अधिक आयु के 423 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया है।

 उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचने के लिए अफवाहों पर विश्वास किए बिना बिना किसी भय या आशंका के अधिकतम संख्या में टीकाकरण कराना सभी नागरिकों का कर्तव्य था। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक महामारी है, जिसने दुनिया भर में लाखों लोगों का दावा किया था।  कुछ शरारती बदमाश पूरी तरह सुरक्षित होने पर कोरोना वायरस वैक्सीन को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि जो भी व्यक्ति कोरोना वायरस वैक्सीन के बारे में अफवाह फैलाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  उन्होंने फिर से जिले के निवासियों से अपील की कि वे कोरोना वायरस के खिलाफ  स्वास्थ्य विभाग द्वारा उठाए गए एहतियाती कदमों का पालन करें, जैसे कि एक दूसरे से लगभग छह फीट की दूरी रखते हुएए अपनी नाक और मुंह को रूमाल या मास्क से ढंकना।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App