Corona Virus: देश में चार दिन बाद 16 हजार से कम हुए कोरोना के नए मामले

By: Mar 1st, 2021 12:03 pm

नई दिल्ली — देश में चार दिन बाद कोरोना संक्रमण के नए मामले 16 हजार से कम हुए हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान 15,510 मामले सामने आए, हालांकि इसी अवधि में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत कम रहने से सक्रिय मामले चार हजार से अधिक बढ़ गए हैं। इस बीच देश में अब तक एक करोड़ 43 लाख एक हजार 266 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 15,510 नए मामले आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 10 लाख 96 हजार से अधिक हो गई है। इससे पहले 25 फरवरी को 16,738, 26 फरवरी को 16,577, 27 फरवरी को 16,488 और 28 फरवरी को 16,752 नए मामले आए थे। पिछले 24 घंटों में 11,288 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ सात लाख 86 हजार 457 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। सक्रिय मामले 4116 बढ़कर 1.68 लाख से अधिक हो गए हैं।

इसी अवधि में 106 मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या एक लाख 57 हजार 157 हो गई है। देश में रिकवरी दर घटकर 97.07 रह गई है और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.52 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर अभी 1.41 फीसदी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर पहुंच गया है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 4478 सक्रिय मामले बढऩे से इनकी संख्या 78,212 हो गई है।

राज्य में 3753 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20.24 लाख हो गई है, जबकि 62 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,154 हो गया है। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1094 घटकर 49,709 रह गए तथा 4333 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10 लाख के पार हो गया है, जबकि 15 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4197 हो गई है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 28 बढ़कर 1335 हो गए हैं, वहीं एक मरीज की मौत होने से मरने वालों की संख्या 10,910 हो गई है, जबकि 6.27 लाख से अधिक मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 3048, राजस्थान में 2787, जम्मू-कश्मीर में 1957, ओडिशा में 1916, उत्तराखंड में 1692, असम में 1092, झारखंड में 1090, हिमाचल प्रदेश में 995, गोवा में 795, पुड्डुचेरी में 668, त्रिपुरा में 391, मणिपुर में 373, चंडीगढ़ में 352, मेघालय में 148, सिक्किम में 135, लद्दाख में 130, नागालैंड में 91, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 10, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App