पर्यटकों के लिए खुली रही अटल टनल

पर्यटन स्थल सिस्सु सहित लाहुल की वादियों में पहुंचने लगे सैलानी
निजी संवाददाता — मनाली
शुक्रवार को मनाली सहित लाहुल घाटी में दिन भर धूप खिली रही। अटल टनल रोहतांग सैलानियों के लिए बहाल रही। अटल टनल के दीदार कर पर्यटकों ने दिन भर पर्यटन स्थल सिस्सु में बर्फ का आनंद लिया। मौसम खुलने के बाद अब लाहुल घाटी भी पर्यटकों से चहकने लगी है। सिस्सु सहित गोंदला तक पर्यटक आ रहे हैं और शीत मरुस्थल की वादियों का आनंद ले रहे हैं। बर्फ बारी न होने से कुल्लू मनाली में पर्यटन कारोबार गति नहीं पकड़ पा रहा है। मनाली के साथ लगते सभी पहाड़ बर्फ से खाली होने लगे हैं। मौसम की बेरुखी पर्यटन पर भी भारी पडऩे लगी है। हालांकि छुटपुट पर्यटकों का मनाली आना लगा हुआ है लेकिन पर्यटन कारोबार गति नहीं पकड़ पाया है। सिस्सु के पर्यटन कारोबारी दोरजे ने बताया कि कुछ दिनों से लाहुल घाटी में पर्यटकों से रौनक बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि शकुवार को भी सिस्सु में पर्यटकों का मेला लगा रहा। मनाली के पर्यटन कारोबारी दीपकए रमन व सुरेश ने बताया कि बर्फ बारी न होने से पर्यटन कारोबार गति नहीं पकड़ रहा है।

हर पंचायत की बीपीएल सूची की होगी समीक्षा
कुल्लू। उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कुल्लू डा. ऋचा वर्मा ने जिला के समस्त खंड विकास अधिकारियों को सूचित किया है कि वह ग्राम पंचायतों में बीपीएल की समीक्षा करने हेतु निर्देश जारी करें तथा निर्धारित मापदंडों व दिशा-निर्देश पुस्तिका के अनुसार ग्राम पंचायतों को अप्रैल 2021 में आयोजित होने वाली प्रथम ग्राम सभा बैठक में जिला की प्रत्येक पंचायत की बीपीएल सूची की समीक्षा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही ग्राम सभा वासियों को 15 दिन पूर्व नोटिस देकर अवगत करवाया जाए तथा सरकार द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुसार ग्राम सभा की वीडियोग्राफी करवाना भी सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी मतभेदध्शिकायत हेतु वीडियो का अवलोकन किया जा सके। उन्होंने बताया कि वीडियों की पूर्ण जिम्मेवारी सम्बंधित पंचायत सचिव की हहोगी। खंड स्तर पर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन शीघ्र कर संबंधित कर्मचारी को सूचित करना सुनिश्चित किया जाए तथा खंड स्तर पर समय सारणी का व्याप्क प्रचार-प्रसार भी किया जाए।