मंदरीघाट-कूहघाट सड़क का भूमिपूजन

By: Mar 5th, 2021 12:47 am

विधायक सुभाष ठाकुर ने ग्वालमुठानी स्कूल के खेल मैदान का किया उद्घाटन, लोगों को मिलेगी सुविधा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- बिलासपुर
बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र सदर का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करवाने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं और प्रदेश सरकार की अनेकों कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के कल्याणार्थ विधासभा क्षेत्र में अमलीजामा पहनाने के लिए भरसक प्रयत्न किए जा रहे हैं। यह बात सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ग्वालमुठानी में आयोजित जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ग्वालमुठानी में दस लाख रुपए की लागत से निर्मित खेल स्टेडियम का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। इससे पूर्व उन्होंने 70 लाख रुपए से निर्मित होने वाली मंदरीघाट, कूहघाट सड़क मार्ग का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने 11 लाख रुपए से निर्मित ग्राम पंचायत ननावां, 12 लाख रुपए से निर्मित सामुदायिक भवन, 25 लाख रुपए से निर्मित संपर्क मार्ग मणी खड्ड को भी लोकार्पित किया। खंड विकास कार्यालय द्वारा 15 लाख रुपए से निर्मित मंदरीघाट में तीन शैड को लोगों को समर्पित किया। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने के लिए विधानसभा क्षेत्र की जनता को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश का विकास तीव्र गति से हो रहा है, लोगों के कल्याणार्थ अनेकों योजनाएं चलाई जा रही जिनका पात्र व्यक्ति लाभ प्राप्त कर रहे है। उन्होंने कहा कि विधायक प्राथमिकता से दिए गए 15 करोड़ रुपए की लागत से सकरोहा, मझवार, जबलीआना, सोहर सड़क मार्ग के सुधारीकरण और अपग्रेडेशन के लिए डीपीआर बनाकर प्रदेश सरकार को भेजी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि बलोह गांव के नजदीक भगेड़.देहर सड़क के रिटारिंग कार्य के लिए 20 लाख रुपए से कार्य पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि लोगों की पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए कोल डैम से 66 करोड़ रुपए की योजना बनाई गई है, इससे लगभग एक लाख लोगों को सुचारू और स्वच्छ पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी जिसका लोकार्पण अप्रैल माह में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत सदर विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों में अवश्यकता अनुसार 14 करोड़ रुपए की लागत से नई पाईपें लगवाई जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App