शेयर बाजार में तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम

मुंबई — वैश्विक स्तर पर अधिकतर मुख्य सूचकांकों में रही गिरावट और बैंकिंग तथा ऑटो समूह की कंपनियों में रही जबदरस्त बिकवाली से घरेलू स्तर पर शुक्रवार को शेयर बाजार में सेंसेक्स 487 अंक लुढ़क कर 50,792.08 अंक पर और निफ़्टी 144 अंकों की गिरावट के साथ 15,030.95 अंक पर बंद हुआ।

दिन की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स हालांकि 381 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 99 अंक की बढ़त के साथ खुला था, लेकिन दिन में हुई बिकवाली से शेयर बाजार में पिछले तीन से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया और सेंसेक्स तथा निफ़्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।

दिग्गज कंपनियों और मझोली कंपनियों में हुई बिकवाली से बीएसई का मिडकैप जहां 0.45 प्रतिशत घटकर 20,577.21 अंक पर बंद हुआ वही छोटी कंपनियों में हुई लिवाली से स्मॉलकैप 0.14 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 21,209.07 अंक पर पहुंच गया।