लंबित मेडिकल बिलों के भुगतान को दें बजट

By: Mar 6th, 2021 12:45 am

पेंशनर कल्याण संघ नालागढ़ इकाई की बैठक में उठाई सरकार से मांग
कार्यालय संवाददाता-नालागढ़
पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ नालागढ़ इकाई की बैठक वरिष्ठ उपप्रधान जगतार सिंह रनोट की अध्यक्षता में लोनिवि विश्राम गृह नालागढ़ में हुई, जिसमें पेंशनरों की समस्याओं व मांगों पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों में लंबित पड़े हुए चिकित्सा बिलों की अदायगी के लिए सरकार से 31 मार्च तक पर्याप्त बजट उपलब्ध करवाने की पूरजोर मांग की गई है। पेंशनरों का कहना है कि मेडिकल बिलों का भुगतान न होने से सेवानिवृत कर्मचारियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस बैठक में महासचिव हेमराज भंडारी, कोषाध्यक्ष ठाकर सिंह, अमृतपाल वर्मा, कैलाश राणा, मनसा राम, अंजना शर्मा, रमेश कुमार, बंतराम, निर्मल पुरी, सुश्ीाल कुमार, प्रेम चंद व बक्शी राम आदि उपस्थित रहे। बैठक में ऐसे पेंशनर जिनकी आयु 50, 65 व 75 वर्ष की हो चुकी है, उन्हें 5, 10 व 15 फीसदी और 20 फीसदी पेंशन भत्ते को मूल पेंशन में शामिल करने की सरकार से मांग की गई।

उपमंडलाधिकारी व उपायुक्त द्वारा अभी तक जेसीसी की बैठक न बुलाने पर नाराजगी जताई गई और मांगों व समस्याओं के निवारण के लिए अतिशीघ्र इन बैठकों को आयोजित करने का आहवान किया गया। बैठक में कहा गया कि सरकार द्वारा हाल ही में बिजली के रेटों में काफी बढ़ोत्तरी कर दी है, जबकि प्रदेश में बिजली प्रोजेक्ट चल रहे है, इसलिए बिजली की दरों को कम करने की संघ ने मांग उठाई। बसों के किराये कहने को तो 25 फीसदी बढ़ाए गए है, लेकिन वास्तव में यह बढ़ोत्तरी 40 फीसदी हुई है और निजी बसों वाले टिकट भी नहीं देते है। एचआरटीसी प्रबंधन का लॉकडाउन में बंद रूटों में से अधिकांश को बहाल करने का आभार जताया गया, वहीं शेष रूटों को भी जल्द बहाल करने की मांग उठाई। नालागढ़ बाजार में चल रही खुदाई से हो रही परेशानियों से निजात दिलाने की मांग की गई और यहां इंटरलॉक टाईलें लगाकर समस्या का समाधान करने को कहा गया। इसके अलावा बैठक में जिला के होने वाले चुनाव के लिए कैलाश राणा व ठाकर सिंह को प्रतिनिधि बनाने संबंधी प्रस्ताव भी पारित किया गया। संघ के वरिष्ठ उपप्रधान जगतार सिंह रनोट ने कहा कि बैठक में पेंशनरों को पेश आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और कई प्रस्ताव पारित किए गए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App