बंजर जमीन पर बनाएं हवाई अड्डा

By: Mar 1st, 2021 12:16 am

बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति ने फिर उठाया मसला, हवाई अड्डे पर एकतरफा फैसला नहीं होगा मंजूर

टीम, नेरचौक-मंडी

बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति द्वारा पहली मार्चको प्रस्तावित रैली को सफल बनाने के लिए रविवार को बैठक का आयोजन किया गया।  इस दौरान बैठक की अध्यक्षता श्याम लाल चौधरी ने की। इस दौरान प्रभावित गांव के कमेटी सदस्यों ने हिस्सा लिया। समिति के सचिव नंद लाल वर्मा  ने पिछले एक हफ्ते से चलाए गए जन संपर्क अभियान सभी आठ गांवों में हुई बैठकंों कि सफलता पर सभी ग्राम समिति सदस्यों का धन्यवाद किया। प्रस्तावित हवाई अड्डे के एकतरफा फैसले के विरोध में ढोल नगाड़ों के साथ एक मार्च को कंसा से डडोर तक रैली का आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान समिति ने प्रदेश सरकार द्वारा बल्ह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को गैर उपजाऊ जमीन में बनाने की मांग रखी गई। सरकार द्वारा किसानों से बात किए बिना एकतरफा फैसले का विरोध किया गया। किसानों ने आम सहमति जताई कि राज्य सरकार प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के कारण उपजाऊ जमीन को पूरी तरह से तबाह करने पर तुली हुई है जबकि अधिकतर आबादी दलित, ओबीसी और अल्पसंख्यक है। अत: उपजाऊ जमीन को बर्बाद होने से बचाया जाए। दूसरी तरफ जमीन के सर्किल रेट इतने कम हैं कि उपजाऊ जमीन कौडिय़ों के भाव जाएगी और भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को लागू करने ब पुनर्वास, पुनस्र्थापना कोई नीति नहीं है। अध्यक्ष जोगिंद्र वालिया ने याद दिलाया कि वर्ष 2018 से लगातार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग करते आए कि प्रस्ताविक हवाई अड्डे को बंजर जगह में बनाया जाए, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है और कमेटी सदस्यों से अपील करते हुए उन्होंने आह्वान किया कि वे एक मार्चको सुबह 11 बजे कंसा चौक से डडोर के  प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपनी एकता का प्रदर्शन करें। बैठक में गुलाम रसूल (डुगराइ) मंगत राम नायक (भौर), क्रिशन चंद सैनी , श्यामलाल चौधरी (सियांह) प्रेम चौधरी (टाबा), भवानी सिंह (कुमी), हरिराम चौधरी (छात्रू) व अध्यक्ष जोगिंद्र वालिया  व सचिव नंद लाल वर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App