जन-जन तक पहुंचे सहकारिता आंदोलन

दिव्य हिमाचल व्यूरो — कुल्लू
जिला मुख्यालय कुल्लू के सरवरी स्थित वेदराम ठाकुर स्मृति सहकारिता प्रशिक्षण एवं सामुदायिक भवन में शुक्रवार को जिला सहकारी संघ की ओर से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिला सहकारी संघ की ओर से आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य कुल्लू जिला की सहकारी सभाओं को हिमाचल प्रदेश को-आपरेटिव सोसायटी एक्ट 1969 के बारे में जानकारी देना था। साथ ही अन्य जानकारी भी शिविर के माध्यम से हासिल हो सके। इस दौरान आज तक संविधान में क्या प्रोविजन हुए हैं और किस तरह से संविधान में सहकारिता को स्थान दिया गया, उसके बारे में भी जानकारी दी गई। इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं जिला सहकारिता संघ के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि जिला सहकारी संघ की स्थापना का मुख्य उद्देश्य सहकारिता आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाना है।

उन्होंने कहा कि इस संघ की स्थापना स्वर्गीय वेदराम ठाकुर की प्रेरणा और प्रयासों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि शिविर में डा. जेएस कालरा पूर्व में रहे हिमाचल प्रदेश को-आपरेटिव बैंक के जीएम एवं नाबार्ड से सेवानिवृत्त डिप्टी जीएम डा. जेएस कालरा व नाबार्ड से सेवानिवृत्त जीएम गर्ग ने सभी जिलाभर की सहकारी सभाओं के प्रतिनिधियों को विभिन्न जानकारियां दी। सत्य प्रकाश ठाकुर ने बताया कि शिविर में बदलते हुए आर्थिक परिवेश में सहकारी आंदोलन के समक्ष चुनौतियों के अलावा सहकारिता का अर्थ एवं उद्देश्य, सहकारी सभाओं के संसाधनों को कैसे बढ़ाया जाए, प्रबंध समिति की योग्यताओं के बारे में मंथन किया गया और सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया।