Coronavirus: हिमाचल में कोरोना 2.0 : एक साथ 132 नए मरीज आए सामने, एक की हुई मौत

By: Mar 2nd, 2021 12:08 am

स्टाफ  रिपोर्टर, शिमला

हिमाचल में सोमवार को कोरोना संक्रमण का बड़ा विस्फोट हुआ है और एक साथ 132 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 400 से पार चली गई है। अकेले कांगड़ा जिला में 108 संक्रमित मरीज मिले हैं। इतना बड़ा विस्फोट होने से स्वास्थ्य विभाग और सरकार अलटर् हो गई है। एक साथइतने मामलों में बढ़ोतरी होने से अब राज्य में कोविड-19 की दूसरी लहर फैलने की आशंका बनना शुरू हो गई है। वहीं ंसोमवार को संक्रमण से एक मरीज की जान भी गई है। कुल्लू के 62 वर्षीय बुजुर्ग ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है।

राज्य में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 983 पहुंच गई है, जबकि एक्टिव मरीज 434 हो गए हैं। कांगड़ा में एक साथ 108, शिमला में छह, ऊना में पांच, चंबा में चार, कुल्लू में तीन, सोलन में दो, बिलासपुर में दो, सिरमौर और मंडी में एक-एक संक्रमण का मामला सामने आया है, जबकि सोमवार को केवल 15 ही मरीज ठीक हुए। दो महीने बाद पहली बार एक साथ इतने संक्रमित मरीज मिले हैं। कांगड़ा में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज 219 पहुंच गए हैं, जबकि ऊना में भी 58 एक्टिव मरीज हो गए हैं। ऐसे में 434 एक्टिव मरीज हिमाचल में हो गए हैं। वहीं राज्य में सोमवार को 5035 कोविड-19 जांच के सैंपल लिए गए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App