कोरोना वारियर्स टीचर्ज सम्मानित

कार्यालय संवाददाता-मंडी
कोविड-19 के दौरान हर घर पाठशाला कार्यक्रम में अपनी बहुमूल्य सेवाएं प्रदान करने वाले शिक्षकों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में उच्च शिक्षा उपनिदेशक सुरेंद्र पाल शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने मंडी जिला के छह शिक्षकों (स्त्रोत व्यक्तियों) को सम्मानित किया। सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षकों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी के वाणिज्य के प्राध्यापक अशोक ठाकुर, रजवाड़ी विद्यालय से मनोज शर्मा, बलद्वाड़ा स्कूल से चमन ठाकुर, हटगढ़ विद्यालय से अंग्रेजी प्रवक्ता पवन शर्मा, बरियारा विद्यालय से योगेश शर्मा और सुुंदरनगर ब्वायज स्कूल से विजय शर्मा शामिल हैं। उपनिदेशक ने समस्त शिक्षकों को एक प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया है। सम्मानित होने वाले शिक्षकों ने राज्य सरकार व शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त किया है।
बता दें कि कोविड-19 के दौरान हिमाचल प्रदेश में समस्त शिक्षण संस्थान बंद रहे। इस दौरान स्कूली बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित रही। लेकिन प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के दौरान हर घर पाठशाला कार्यक्रम में बच्चों को पढ़ाई कराने की प्रक्रिया शुरू की। इसमें मंडी जिला के शिक्षक अपनी बहुमूल्य सेवाएं प्रदान करने के लिए अग्रसर रहे। शिक्षक ऑनलाइन व यू-टयूब के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने में शिक्षा का प्रसार कर रहे हैं, जिसका स्कूली बच्चों ने काफी लाभ प्राप्त किया। वहीं बच्चों के अभिभावकों ने भी शिक्षकों द्वारा बेहतर शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाने पर खुशी जाहिर की है। अभिभावकों का कहना है कि हर घर पाठशाला कार्यक्रम के तहत बच्चों की काफी पढ़ाई कवर हुई है, जिसके चलते बच्चे वार्षिक परीक्षाओं के लिए अच्छी तरह से तैयार हुए हैं। इस बारे में विद्यालय के प्रधानाचार्य परसराम सैनी ने बताया कि जिला के छह शिक्षकों को हर घर पाठशाला कार्यक्रम में अपनी बहुमूल्य सेवाएं देने पर सम्मानित किया गया है।