डिप्टी कमिश्नर रूपनगर ने छात्र किए मोटीवेट

By: Mar 6th, 2021 12:02 am

निजी संवाददाता — रूपनगर

घर-घर रोजगार मिशन के अंतर्गत जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो, रूपनगर की तरफ से डिप्टी कमिशनर, रूपनगर-कम-चेयरपर्सन सोनाली गिरि ने शुक्रवार को ब्यूरो में चल रही सरकारी पेपरों के लिए मुफ्त कोचिंग के विद्यार्थियों के साथ कॉफी पी और उनको मोटीवेट किया। जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो, रूपनगर, की तरफ से डिप्टी कमिशनर रूपनगर के नेतृत्व में सरकारी पेपरों को पास करके नौकरी लेने के इच्छुक प्रार्थियों और जरूरत मंदों को यह कोचिंग मुफ्त दी जा रही है। विद्यार्थियों के साथ कॉफी पीते समय अपने तजुर्बे सांझे किए।

यूपीएससी के पेपर में आने वाली कठिनाईयां बताईं और यह भी बताया कि उन्होंने किस तरह अपनी मेहनत और लगन से इन कठिनाइयों का सामना किया। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में अपने सामर्थ्य अनुसार लक्ष्य निर्धारित करने के लिए कहा।  जिंदगी में हर कोई सफलता प्राप्त कर सकता है और कोई भी काम कठिन नहीं होता और यह भी बताया कि सरकारी पेपरों की तैयारी करने में विद्यार्थियों को जो भी सहायता की जरूरत है, वह उनको दी जा रही और आगे भी दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App