उपायुक्त ने लिया चैत्र मेलों की तैयारियों का जायजा

By: Mar 3rd, 2021 12:13 am

निजी संवाददाता—दियोटसिद्ध
उत्तरी भारत के प्रसिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसद्ध में 14 मार्च से 13 अप्रैल तक चैत्र मेले लगने वाले हैं। उन्हीं मेलों के मद्देनजर रखते हुए एसपी हमीरपुर कार्तिकेय गोकुलचंद्रन ने मंगलवार को बाबा बालकनाथ की नगरी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पूरी नगरी का राउंड भी काटा एवं मौजूद अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। बताते चलें कि मेलों के दौरान बाबा बालकनाथ के दरबार में रोजाना हजारों श्रद्धालु नतमस्तक होने के लिए पहुंचते हैं।

पूरी बाबा बालकनाथ की नगरी श्रद्धालुओं से भरी होती है। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू एवं देश-विदेश के कोने-कोने से बाबा बालकनाथ के भगत यहां पर नतमस्तक होने के लिए पहुंचते हैं। उसी को ध्यान में रखते हुए आज एसपी हमीरपुर द्वारा पूरे बाबा बालकनाथ की नगरी का दौरा किया गया। इस दौरान एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार के अलावा टेंपल ऑफिसर कृष्ण कुमार ठाकुर, अतिरिक्त मंदिर अधिकारी अशोक डोगरा, एसएचओ बड़सर मस्तराम नायक, प्रभारी पुलिस चौकी बोधराज के अलावा हमीरपुर के ट्रैफिक इंचार्ज पाल सिंह भी मौजूद रहे। बताते चलें कि जो मंदिर की मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि यहां पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पांच सेक्टरों का गठन किया जाएगा। उस सेक्टर में किस तरह की ड्यूटी लगवानी है उसको लेकर भी एसपी द्वारा निर्देश भी दिए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App