सड़कों पर अतिक्रमण सहन नहीं

By: Mar 4th, 2021 12:46 am

चंबा मेें उपायुक्त डीसी राणा ने औचक निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को दी हिदायत

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा
उपायुक्त डीसी राणा ने बुधवार शाम को प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस टीम संग शहर के मुख्य बाजार का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने दुकानदारों को कोरोना महामारी से बचाव को लेकर सरकार की ओर से जारी एहतियातों का कड़ाई से पालन करने को कहा। उन्होंने साथ ही दुकानदारों को तय हद में दुकानदारी सजाने की हिदायत भी दी। उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगामी दिनों में औचक निरीक्षण के दौरान नियमों की अवहेलना करते पकडे जाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के अलावा कोरोना बचाव को लेकर सेनेटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को कहा। उन्होंने साथ ही कहा कि सड़कों पर अतिक्रमण सहन नहीं होगा। इस निरीक्षण के दौरान उपायुक्त शहर के बाजार में आवाजाही करने वाले लोगों को भी कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझते हुए सार्वजनिक जगह पर मास्क पहनकर घूमने को कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा टला नहीं है। इसलिए बाजार में आवाजाही के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी करें। इस मौके पर एसएसपी चंबा अरुल कुमार, एसडीएम सदर शिवम प्रताप सिंह, सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी व सदर पुलिस थाना प्रभारी सकीनी कपूर के अलावा सिटी पुलिस चौकी के प्रभारी संग पुलिस कर्मी मौजूद रहे। बहरहाल, उपायुक्त ने बाजार का औचक निरीक्षण कर दुकानदारों को कोरोना बचाव के तमाम नियमों के कड़ाई से पालना करने के निर्देश दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App