सड़क से जुड़ेगा लाहुल-स्पीति का हर गोंपा

तीरंदाजी प्रतियोगिता के शुभारंभ पर मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने किया खुलासा

निजी संवाददाता — केलांग
स्नो फेस्टिवल के 72वें दिन केलांग में शुक्रवार को राज्यस्तरीय पारंपरिक तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया, जिसमें तकनीकी शिक्षा मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जितने भी पर्व स्नो फेस्टिवल के अंतर्गत आयोजित किए हैं वे स्थानीय लोगों के सहयोग से ही संपन्न हुए हैं, जिनका पूरा खर्च लोगों द्वारा स्वयं वहन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिलाधीश के साथ चर्चा कर यह निर्णय लिया है कि अगले वर्ष से यह उत्सव 90 दिन तक मनाया जाएगा। इस दिशा में दो महीने में एकल खिड़की किलेयरेंस द्वारा लगभग साढ़े पांच सौ होम स्टे रजिस्टर किए हैं।

डा. मार्कंडेय ने बताया कि पर्यटन के विकास के लिए गर्मियों में टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन सेंटर सिस्सु में स्थापित होगा व सभी पर्यटकों को जूट के थैले दिए जाएंगे, जिनमें वे कूड़ा रखेंगे व नियत स्थान पर विसर्जित करेंगे। हर गोंपा को सड़क से जोड़ा जाएगा, एवं संस्कृति से संबंधित सूचनाओं का संकलन पुस्तिका के रूप में किया जाएगा। ग्रीष्मऋतु में दस दिन का ट्राइबल फेस्टिवल सीस्सु से आरंभ किया जाएगा। इसके माध्यम से छरमा का बिस्कुट एवं चाय को प्रमोट करेंगे तथा पर्यटकों को हर गांव की संस्कृति के दर्शन करवाएंगे। उपायुक्त पंकज राय ने मुख्यातिथि डा. मार्कंडेय, विशिष्ट अतिथियों अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त एवं कार्मिक प्रबोध सक्सेना एवं अनुरीता सक्सेना का पारंपरिक तरीके से सम्मान किया। उन्होंने कहा कि यह उत्सव 75 दिनों के सरल आयोजन के पश्चात 29 मार्च को संपन्न होगा व अपने आप में सबसे लंबा चलने वाला देश का पहला फेस्टिवल होगा।