विस्फोटक वाली कार की गुत्थी और उलझी, एंटीलिया के बाहर मिली गाड़ी के मालिक की मिली लाश

By: Mar 6th, 2021 12:06 am

बीजेपी ने मांगी मामले की एनआईए जांच

महाराष्ट्र सरकार की सफाई मरने वाला नहीं था कार मालिक

एजेंसियां — मुंबई

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर संदिग्ध कार मिलने के केस में बड़ा मोड़ आ गया है। शुक्रवार को खबर सामने आई कि मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक के साथ मिली कार के कथित मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। पुलिस को शुक्रवार को कलवा क्रीक पर उनका शव मिला है। जानकारी के मुताबिक पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। एक रिपोर्ट में बताया गया कि उन्होंने कालवा ब्रिज से कूदकर अपनी जान दी है। ठाणे के डीसीपी ने बताया कि उन्होंने कलवा ब्रिज से कूदकर खुदकुशी की है। उधर, महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा में शुक्रवार को कहा कि जो गाड़ी पिछले हफ्ते मुकेश अंबानी के घर के पास मिली थी, वह हिरेन मनसुख की नहीं थी। उस स्कॉर्पियो कार के मालिक सैम मटन थे, जिन्होंने हिरेन को भुगतान नहीं किया था, जिसके बाद उसने यह कार रख ली थी। इसके साथ ही, राज्य सरकार ने मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग को भी खारिज कर दिया। देवेंद्र फड़णवीस ने मामले की जांच एनआईए को सौंपने की मांग की थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App