नगर पंचायत अर्की में पहली से करवाएं कुत्तों का पंजीकरण

लोगों को 100 रुपए प्रतिमाह देना होगा शुल्क; नियम न मानने पर लगेगा 5000 रुपए जुर्माना, पहली अप्रैल से लागू होंगे आदेश

अजय गुप्ता-अर्की
नगर पंचायत अर्की की बैठक शुक्रवार को नगर पंचायत के अध्यक्ष अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर में जिन लोगों ने कुत्ते पाल रखे हैं, उनको अपने कुत्तों का नगर पंचायत में पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा तथा इसका उन्हें शुल्क भी देना होगा जो प्रति माह 100 रुपए होगा। पंजीकरण न करवाने पर 5000 रुपए जुर्माना देने का प्रावधान लागू किया गया हैं। यह निर्णय पहली अप्रैल से लागू हो जाएगा। इसी के साथ बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर में जिन पशुओं के टैग लगे हुए हैं तथा उनके मालिकों द्वारा उन्हें नगर में छोड़ा जाता हैं, तो उसका भी जुर्माना लगेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर में सभी लोगों को अपनी छतों के पानी के लिए डाउन पाइप लगाने होंगे, ताकि नगर पंचायत की सड़कें खराब न हो व लोगों को भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसी माह नगर की सफाई व्यवस्था के टेंडर किए जाएंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन विभागों को नगर पंचायत ने अपनी भूमि दी हुई है तथा वर्षों से विभाग उस भूमि का उपयोग नहीं कर रहे हैं, उस भूमि को वापिस लिया जाए।

इस बारे प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में नगर पंचायत की दुकानों की सब लैटिंग पर भी चर्चा की गई तथा निर्णय लिया गया कि इस पर जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी। बैठक में विभिन्न वार्डों में पार्क बनाने का निर्णय भी लिया गया। अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि नगर पंचायत की पार्किंग की नीलामी की जाए, जिसके लिए लीज राशि 25000 रुपए तय की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि स्टाल नंबर 10 की खुली नीलामी की जाएगी। बैठक में लुटरू महादेव मंदिर की 1 हैक्टेयर भूमि को वन विभाग से नगर पंचायत को देने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा बैठक में नगर की पानी की समस्या पर भी चर्चा की गई। बैठक में 3 प्राकलन सामाजिक न्याय पेंशन के मंजूर किए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर पंचायत की हर माह की 5 तारिख को नियमित रूप से बैठक हुआ करेगी। बैठक मे निर्णय लिया गया कि नगर पंचायत का वाॢषक बजट इसी माह पेश किया जाएगा तथा इसके लिए वित्त समीति की बैठक 15 मार्च को रखी गई है। बैठक में सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याओं को उठाया। बैठक में उप प्रधान हेमेंद्र गुप्ता, पार्षद सुरेंद्र कुमार, भारती वर्मा, निर्मला, रुचिका व धर्मपाल ने भी भाग लिया।…(एचडीएम)