बिलासपुर में जेबीटी काउंसिलिंग में हुजूम

By: Mar 4th, 2021 12:07 am

बिलासपुर में 34 पदों के लिए उमड़े सैकड़ों, भीड़ काबू करने के लिए विभाग को बुलानी पड़ी पुलिस

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — बिलासपुर

शिक्षा विभाग द्वारा जिला बिलासपुर में जेबीटी के 34 पदों की भर्ती के लिए आयोजित कांउसिलिंग में बुधवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थियों की खूब भीड़ उमड़ आई। सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी प्रारंभिक शिक्षा विभाग कार्यालय परिसर में पहुंच गए। सुबह के समय शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय के बाहर सैकड़ों अभ्यर्थियों का हुजूम उमड़ने की वजह से वहां यातायात भी बाधित होना शुरू हो गया, जिसके बाद उपनिदेशक की ओर से स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। इसके बाद अभ्यर्थियों को तीन लाइनों में अलग-अलग बिठाया गया और बारी-बारी काउंसिलिंग के लिए कार्यालय में भेजा गया। वहां एक काउंटर लगाकर अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग का कार्य पूरा करवाया गया। अब गुरुवार को काउंसिलिंग का आखिरी दिन है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक सुदर्शन कुमार और शिक्षा विभाग के अधीक्षक ग्रेड-1 धर्मानंद ने इसकी जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक सभी सत्रों में करीब 100 अभ्यर्थी आने सुनिश्चित किए थे, लेकिन बुधवार को श्री नयना देवी के अलावा मंडी, बिलासपुर व ऊना के अभ्यर्थियों की इतनी भीड़ उमड़ आई, जिसके बारे में विभाग के पास कोई जानकारी उपलब्ध

नहीं थी।

आज इनकी बारी

चार मार्च को सुबह के सत्र में कांगड़ा व चंबा और दोपहर के सत्र में सिरमौर, सोलन, शिमला व किन्नौर के लिए जेबीटी की चयन प्रक्रिया कार्यालय के सभागार में होगी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App