पुलिस के हत्थे चढ़े चार चोर

By: Mar 6th, 2021 12:43 am

हिमुडा कालोनी मंधाला में कई घरों से लाखों का सामान उड़ा निकले थे शातिर
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन
औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला में आधा दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदातों में संल्पित चोर गिरोह के चार सदस्यों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। बता दें कि इन चोरों ने हिमुडा कालोनी मंधाला में कई घरों से लाखों का सामान चोरी कर लिया था। पुलिस ने मामला सामने आने के बाद पड़ताल शुरू की और इस गिरोह के चार सदस्यों को रंगे हाथों धर दबोचा। चोर गिरोह का सरगना पहले भी क ई संगीन अपराधों में शामिल रहा है, चोरों ने मंधाला में चोरी की वारदातों को अंजाम देने का जुर्म कबूल कर लिया है, पुलिस को उम्मीद है कि यह गिरोह क्षेत्र में अंजाम दी गई अन्य वारदातों में भी संलिप्त रहा है। पुलिस ने चोरी की वारदातों मेंं संल्पित रहे अजय कुमार निवासी गांव ओडरी जिला सांबली उत्तर प्रदेश , दिनाश निवासी गांव दनारी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, सन्नी निवासी दनारी जिला मुरादाबाद उतर प्रदेश व बंटू निवासी मढ़ावाला हरियाणा को गिरफ्तार किया है।

यहां उल्लेखनीय है कि बीते दिनों बरोटीवाला थाना में हितेश दुल्टा निवासी ईरा भवन नजदीक मार्किटिंग बोर्ड, खलीनी शिमला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि हिमुडा कालोनी मंधाला स्थित उसके मकान का दरवाजा तोडकर चोर टीवी, वाशिंग मशीन,एलपीजी सिलिंडर, मकान के दस्तावेज ,बैंक की पासबुक, चैक बुक सहित बाथरुम व रसोई से टूटियाँ नकदी सहित लाखों का अन्य समान चोरी कर ले गए थे। इसके अलावा चोरों ने हरि चंद निवासी अप्पर बटेढ के सहित अन्यों के घरों में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने 22 फरवरी को शिकायत के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू की तो कुछ सुराग हाथ लगे जिसके आधार पर पुलिस ने एक चोर गिरोह को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्त में लिया है जिन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। इन चोरों ने हिमुडा कालोनी मंधाला में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था, इनके हवाले से चोरी के सामान की रिकवरी की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App