लाहुल-स्पीति को सौगात

By: Mar 24th, 2021 12:20 am

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया ई-ऑफिस, ई-हेली सर्विस, ई-आगमन, ई-लाहुल सेवा का शुभारंभ

निजी संवाददाता — केलांग
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार वर्चुअल माध्यम से जिला लाहुल-स्पीति के लिए ई-ऑफिस, ई-हेली सर्विस ई. आगमन और ई-लाहुल सेवाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सभी सेवाएं एक बटन के माध्यम से जिला लाहुल-स्पीति के लोगों को नागरिक मित्र सुविधाएं प्रदान करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। ये सुविधाएं प्रदेश में सुशासन सुनिश्चित करने की दिशा मं सूचना प्रौद्योगिकी के बेहतरीन उपयोग का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। ई. हेली सेवा लाहुल और स्पीति के विभिन्न खंडों, उपमंडलों के लिए फ्लाइट की उपलब्धता, पात्रता और शुल्क ढांचा, भुगतान के लिए गेट वे और आवेदन की ऑनलाइन स्वीकृति और अस्वीकृति की विस्तृत जानकारी प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि ई-आफिस का उद्देश्य कार्यालयों को कागज रहित बनाकर विभागों की कार्यप्रणाली में सुधार करना है। ई-आफिस सुविधा लागू करने से जिला प्रशासन की संपूर्ण कार्यप्रणाली में परिवर्तन आएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ई-लाहुल वेब एप्लीकेशन को लाहुल-स्पीति जिला में स्थानीय विक्रेताओं को अस्थायी रूप से स्टॉल स्थापित करने के लिए पंजीकरण करने के लिए विकसित किया गया है। इस एप्लीकेशन की मुख्य विशेषता कानूनी रूप से बिक्री की पहचान करना और पंजीकरण की प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रभावी बनाना है। इस एप्लीकेशन से विक्रेताओं को स्वचलित पंजीकरण, विभिन्न श्रेणी के विक्रेताओं के लिए स्वशुल्क गणना और एकीकरण भुगतान गेटवे सुनिश्चित होगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की मदद से विकसित वेब एप्लीकेशन ई-हेली सर्विस जिला के लोगों को विशेषतौर पर शीतकालीन मौसम में हैलिकॉप्टर सेवा की सुविधा प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी। इस मौके पर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि लाहुल-स्पीति ई-ऑफिस प्रणाली का उपयोग करने वाला प्रदेश का पहला जिला होगा।

लाहुल-स्पीति जिला प्रशासन ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की मदद से जिला के लोगों को डिजिटल सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से कई सूचना प्रौद्योगिकी पहल पर कार्य किया है। जनजातीय विकास विभाग के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने लाहुल-स्पीति जिला के लोगों की सुविधा के लिए इन सेवाओं का शुभारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। प्रधान सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी रजनीश ने इस अवसर पर विस्तृत प्रस्तुति दी और बैठक की कार्रवाई का संचालन भी किया। उपायुक्त लाहुल-स्पीति पंकज राय ने कहा कि ई-आगमन एप्लीकेशन जिला की यात्रा के इच्छुक लोगों को ऑनलाइन परमिट जारी करने में सहायक सिद्ध होगी। यह एप्लीकेशन ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकोग्निशन, एएनपीआर कैमरा और ऑटो बूम बैरियर द्वारा एकीकृत है। इसमें परमिट जारी करना, एएनपीआर कैमरा से वाहन नंबर प्लेट की जांच करना, बूम बैरियर का एकीकरण और वाहन का डेटाबेस तैयार करने जैसी सुविधाएं हैं। निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी आशुतोष गर्ग ने मुख्यमंत्री और अन्य उपस्थित गणमान्य का स्वागत किया। अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी शर्मा, संयुक्त निदेशक आईटी अनिल सेम्वाल ने शिमला से बैठक में भाग लिया, जबकि उपायुक्त लाहुल- स्पीति और अन्य जिला अधिकारी लाहुल-स्पीति के केलांग से बैठक में जुड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App