मौहल में बनेगा भव्य चिल्ड्रन पार्क, खेल-खेल में सीखेंगे बच्चे

By: Mar 7th, 2021 12:35 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — कुल्लू
कुल्लू के उपनगर मौहल में एक शानदार चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क का निर्माण किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने कहा कि पार्क का निर्माण कार्य अगले एक माह में पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे। वह शुक्रवार को पार्क के निर्माण का जायजा लेने वन विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर मोहल पहुंची। मोहल के मौजूदा नेचर पार्क परिसर में ही चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क के निर्माण की संभावना पर उपायुक्त ने अपनी संस्तुति प्रदान की है। चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क में बच्चों के मनोरंजन व उनकी रुचि को ध्यान में रखते हुए खेलने के लिए विभिन्न स्थलों को विकसित किया जाएगा और इनमें अच्छी क्वालिटि के उपकरण स्थापित किए जाएंगे।

जैसा नाम से ही जाहिर है कि चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क में बच्चे खेल-खेल में सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों को भी सीख पाएंगे। उन्होंने कहा कि मोहल के नेचर पार्क में बहुतायत में स्थानीय लोगों व सैलानियों का तांता सा लगा रहता है, लेकिन बच्चों के आकर्षण के लिए अलग से एक पार्क विकसित करने की जरूरत महसूस की गई है। यातायात के नियमों के बारे में यदि बाल्यकाल से ही शिक्षित किया जाए तो युवावस्था में वह कभी भी नियमों का उल्लंघन नहीं करेगा। इसके अलावा बच्चे अपने परिजनों को भी शिक्षित करने में अह्म भूमिका निभा सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App