बालीवुड फिल्म में गूंजेगी ‘हिमाचल की आवाज’, ‘दिव्य हिमाचल’ के इवेंट की रह चुकी हैं विजेता

By: Mar 13th, 2021 12:06 am

हमीरपुर की वंदना धीमान ने ‘सफर’ के दो गानों ‘प्यार की हद’ व ‘रब से मांगा’ में दी आवाज

रक्षपाल शर्मा— गरली

‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज-2011’ की विजेता वंदना धीमान आज देश-विदेश में प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। हमीरपुर जिला के मैहरे की बेटी वंदना करीब 93 पहाड़ी, हिंदी, पंजाबी, धार्मिक व हिंदी एलबमों में आवाज दे चुकी हैं। अब वंदना राज प्रोडक्शन के बैनर तले बनी हिंदी फिल्म ‘सफर’ में गरली से उभरते गायक परबीन गरलानी के साथ ‘प्यार की हद’ व ‘रब से मांगा’ नामक दो हिंदी गानों में अपनी आवाज देकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। शिवरात्रि महोत्सव पर नाग मंदिर करियाडा पहुंची वंदना धीमान ने ‘दिव्य हिमाचल’ से विशेष बातचीत में बताया कि ‘सफर’ में राहुल पाठक व नवीता गौतम लीड रोल में नजर आएंगे।

उन्होंने बताया कि फिल्म के कुछ सीन गरली, मनाली व चंबा में फिल्माए गए हैं। साल 2011 में वंदना धीमान करीब डेढ़ साल के बेटे सानिध्य धीमान को गोद में लेकर ‘दिव्य हिमाचल’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज’ में ऑडिशन देने पहुंची थी। ‘हिमाचल की आवाज’ का खिताब जीतने के बाद वंदना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वंदना धीमान के गाए भजनों मंदिरा दा नजारा, मेरे सतगुरु प्यारे, प्रेम वाली डोर, तेरे नाम दी सिमरन करदी, बाबा तेरे चिमटे दी छनकार व सतगुरु मै तेरी पतंग आदि गाने देश भर में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। वंदना ने ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ का आभार जताया है। सबसे मजेदार बात तो यह है अब वंदना का दस साल बेटा सानिध्य भी मां के गानों पर धमाकेदार ढोलक बजाकर मां के भजनों का गुणगान करता है। वंदना बताती हैं कि सानिध्य लगातार सात घंटे तक स्टेज संभाल सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App