सैकड़ों ने दी स्टोरकीपर-डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा, कर्मचारी चयन आयोग ने बनाए थे 93 सेंटर

By: Mar 29th, 2021 12:06 am

प्रदेश भर में कर्मचारी चयन आयोग ने बनाए थे 93 सेंटर

कार्यालय संवाददाता — हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा स्टोर कीपर व डाटा एंट्री आपरेटर की लिखित परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। दोनों पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 93 सेंटर बनाए गए थे। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई। बता दें कि स्टोर कीपर (पोस्ट कोड 872) में सात पदों को भरने के लिए 13585 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। इसके लिए प्रदेश भर में 66 सेंटर बनाए गए थे। ये परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित की गई, जबकि शाम को डाटा एंट्री आपरेटर पोस्ट कोड 868 में एक पद को भरने के लिए 5209 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी हुए थे।

ये परीक्षा भी दो से चार बजे तक प्रदेश के 27 सेंटरों में ली गई। आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने इसकी पुष्टि की है। अगर बाल स्कूल हमीरपुर की प्रधानचार्य नीना ठाकुर ने बताया कि स्कूल में सुबह के सत्र में स्टोर कीपर की परीक्षा में 256 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जबकि 264 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए। डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा में 200 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जबकि 220 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App