जल्द पैसे नहीं दिए, तो खैर नहीं

By: Mar 1st, 2021 12:12 am

बैजनाथ कृषि सेवा सहकारी सभा ने ऋणधारकों को दिया अल्टीमेटम, कार्रवाई की चेतावनी

कार्यालय संवाददाता- बैजनाथ

बैजनाथ कृषि सेवा सहकारी सीमित द्वारा पिछले कई सालों से ऋण की वसूली न होने पर आजकल ऋण धारकों को धड़ाधड़ नोटिस भेजे जा रहे हैं। नोटिस मिलने पर ऋण धारकों में हड़कंप मच गया है, जबकि  जिन्होंने गारंटी दी है वह सहकारी सभा के कार्यालय के बार-बार चक्कर लगाने पर विवश हो चुके हैं। बार-बार उन ऋण धारकों को फोन पर विशेष आग्रह कर रहे हैं कि जल्द से जल्द ऋण की अदायगी करें व उन्हें इस झमेले से बचाएं। मकसद साफ है कि ऋण लेने वालों को पता है कि उन्होंने सोसायटी के पैसे इतने सालों से नहीं दिए हैं, जबकि इन ऋण धारकों को गारंटी डालने वाले सकते में हैं कि बिना वजह उन्हें परेशानी उठानी पड़ जाएगी।

गारंटी देने की यह सजा उन्हें मिल रही है, जिसका इस ऋण से उनका कोई सरोकार ही नहीं। 12 छह करोड़ के लगभग पहुंच चुकी है। सभा के सचिव संजीव आचार्य ने बताया कि 90 के करीब ऋण धारकों को नोटिस भेजे जा चुके हैं, जिन्होंने 20 हजार से लेकर एक लाख तक करीब 30 लाख का लोन लिया है, जिनका ब्याज ही 16 लाख के करीब बन चुका है। यह 30 लाख एनपीए में है।इन ऋण धारकों में कुछ एक ऐसे भी हैं जिन्होंने  2006, 2012, 2013  से 2019 तक ऋण लेकर अदायगी नहीं की है। मजबूर होकर उनके ऊपर यह कार्रवाई करनी पड़ रही है। अगर इन ऋण धारकों द्वारा नोटिस भेजे जाने के बाद 15 दिन तक अदायगी न कि तो मजबूरन सोसायटी को कानूनी कार्रवाई अमल में लानी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि बैजनाथ की सोसायटी द्वारा तीन साल का जो प्रॉफिट कमाया वह 12 लाख 52 हजार के करीब बना जो सभा के सदस्यों के खाते में डाला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App