आईआईटी मंडी के पूर्व छात्र राष्ट्रीय पुरस्कार-2020 से सम्मानित

By: Mar 3rd, 2021 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— मंडी

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के पूर्व छात्र डा. नवनीत चंद्र वर्मा को उत्कृष्ट शोध के लिए भारतीय राष्ट्रीय युवा वैज्ञानिक अकादमी (आईएनवाईएएस) के राष्ट्रीय पुरस्कार-2020 से सम्मानित किया। आईआईटी मंडी से 2020 में पीएचडी पूरा कर चुके डा. नवनीत चंद्र वर्मा को कार्बोनेजेनिक नैनोपार्टिकल की रसायनिक संरचना और कार्य संबंध और सुपर रिजाल्यूशन लाइट माइक्रोस्कोपी में इनके उपयोग की बुनियादी समझ में उत्कृष्ट योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया। आईआईटी मंडी के स्कूल ऑफ  बेसिक साइंसेज के प्रो. चयन नंदी के मार्गदर्शन में डा. वर्मा ने उपयोग के अनुकूल सबसे आधुनिक सिंगल मोलेक्यूल सुपर रिजाल्यूशन नैनोस्कोपिक तकनीक का भारत में पहली बार विकास किया और प्रदर्शित किया है।

 उन्होंने अपने शोध में बताया कि जीवित कोशिका के सेल्युलर डायनामिक्स का नैनोमीटर रिजाल्यूशन तक अध्ययन करने में कितना आसान है। वर्तमान में डा. वर्मा इजरायल स्थित इजरायल प्रौद्योगिकी संस्थान हायफ ा में पोस्ट-डाक्टोरल फेलो हैं। वे प्रोटीन फि ंगर प्रिंटिंग लिक्विड बायोप्सी और भावी चिकित्सा उपयोग के लिए सुपर रिजाल्यूशन माइक्रोस्कोपी और सिंगल मोलेक्यूल मेजरमेंट आधारित रोबस्ट सेंसिटिव फ ास्ट और हाई थ्रुपुट एडवांस्ड डायग्नासिस डिवाइस पर काम कर रहे हैं। आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. अजीत के. चतुर्वेदी ने डा. नवनीत चंद्र वर्मा की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करने के साथ कहा आईआईटी मंडी के सभी लोगों के लिए यह गौरव का क्षण है कि डा. नवनीत की थीसिस को सुप्रतिष्ठित इनयास राष्ट्रीय पुरस्कार-2020 में कार्बन मैटीरियल्स के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ थिसीस का पुरस्कार दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App