सात साल बाद टेस्ट खेलेगी भारतीय महिला टीम, बीसीसीआई ने महिला दिवस पर दिया बड़ा तोहफा

By: Mar 9th, 2021 12:06 am

एजेंसियां — नई दिल्ली

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिन जय शाह ने इंटरनेशनल वूमन डे के मौके पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ( को बड़ा तोहफा दिया है। बोर्ड सचिव ने सोमवार को ऐलान किया कि भारतीय महिलाएं इस साल इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेंगी। जय शाह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर यह घोषणा करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल के आखिर में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के साथ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी। मुझे उम्मीद है कि भारतीय महिला टीम फिर से सफेद जर्सी में दिखेंगी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2014 के बाद पहली बार कोई टेस्ट मैच खेलेगी। वर्तमान में भारतीय महिलाएं अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेल रही हैं।  लगभग एक साल बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने उतरीं भारतीय महिला क्त्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के हाथों पहले वनडे में 59 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम में मैच अभ्यास की कमी साफ तौर पर नजर आई। टीम 21 रन पर पांच विकेट गंवाने के कारण नौ विकेट पर 177 रन ही बना पाई थी।

आईसीसी वर्ल्ड कप में अब ज्यादा टीमें

एजेंसियां — दुबई

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला क्रिकेटरों को एक बड़ा तोहफा देते हुए घोषणा की है कि 2026 से आईसीसी के महिला टूर्नामेंटों में ज्यादा टीमें होंगी। आईसीसी ने सोमवार को जारी एक बयान  में कहा कि 2026 से महिला टी-20 विश्व कप में 10 के  बजाय 12 टीमें भाग लेंगी, जबकि महिला वनडे विश्व कप में 2029 से आठ के बजाय 10 टीमें हिस्सा लेंगी। टी-20 विश्व कप में 2024 तक 10 टीमें ही खेलेंगी जबकि अगले दो वनडे विश्व कप में आठ टीमों को शामिल किया जाएगा। वर्ष 2025 से 2031 तक के अगले आईसीसी चक्र में 50 ओवर के दो विश्व कप और तीन टी-20 विश्व कप होंगे। आईसीसी ने इसके अलावा टी-20 चैंपियंस कप शुरू किया है, जो इस चक्र में दो बार आयोजित होगा। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने कहा कि इससे ज्यादा  टीमों को आईसीसी टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। हम पिछले चार वर्षों से वैश्विक प्रसारण कवरेज और विपणन से लेकर प्रशंसकों को जोड़ने पर ध्यान देकर महिला क्रिकेट को बढ़ावा दे रहे हैं। इसके अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं।

आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप 2020 को रिकार्ड एक अरब एक करोड़ वीडियो ‘व्यूज’ मिले थे। महिला क्रिकेट में यह सबसे अधिक देखी जाने वाली प्रतियोगिता थी। मेलबोर्न में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए फाइनल में रिकार्ड 86,174 दर्शक स्टेडियम में पहुंचे थे। वर्ष 2025 के वनडे विश्व कप में आठ टीमें 31 मैच खेलेंगी, जबकि 2029 में 10 टीमें 48 मैच खेलेंगी।  2026, 2028 और 2030 के टी-20 विश्व कप में 12 टीमें होंगी और हर टूर्नामेंट में 33 मैच खेले जाएंगे।  टी-20 चैंपियंस कप 2027 और 2031 में होगा, जिसके हर संस्करण में कुल 16 मैच खेले जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App