मशरूम से तीन लाख की कमाई कर रहे जगदीश शर्मा

By: Mar 5th, 2021 12:39 am

निजी संवाददाता- शाहतलाई
पराहु गांव के प्रगतिशील किसान जगदीश चंद्र वर्मा की सार्थक सोच मजबूत इरादो तथा कुछ नया करने की लगन के कारण साल 2008 से खुंब की खेती करना शुरू की। वर्मा को मशरूम के उत्पादन में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए सरकार द्वारा तीन बार पुस्कृत किया जा चुका है तथा स्थानीय संस्थाओं द्वारा 32 बार सम्मानित किया गया। चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर द्वारा 25 जनवरी 2021 को हिमाचल प्रदेश के स्वर्ण जयंती पूर्ण राज्यत्व दिवस पर उन्नत एवं प्रेरणा स्त्रोत कृषि दूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। निदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा दस सितंबर 2020 को आयोजित वर्चुअल नेशनल मशरूम मेला में प्रोग्रेसिव मशरूम ग्रोवर अवार्ड से समानित किया जा चुका है। यह सम्मान देश के छह प्रगतिशील किसानों दिया गया यह सम्मान प्राप्त कर प्रगतिशील जगदीश वर्मा ने बिलासपुर का नाम रोशन किया। किसान वर्ष 2009 में तत्कालीन वनमंत्री द्वारा वन विभाग द्वारा संचालित हरित बिलासपुर योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट किसान सम्मान से सम्मानित किया। वहीं, इन्होंने वर्ष 2008 में खुंब उत्पादन शरू किया। विभाग उन्हें पहले आईसीएमआर चंबाघाट सोलन मैं सात दिन का खुंब प्रशिक्षण करवाया। वर्ष 2009 में 20 बैग कंपोस्ट पर खुंब का उत्पादन शुरू करके 14 किलोग्राम प्राप्त किया तथा वर्ष 2015 तक 200 बैग कंपोस्ट मशरूम की खेती कर रहा की।

इसी बीच उद्यान विभाग बिलासपुर कृषि विज्ञान केंद्र बरठीं, सोलन के चंबाघाट के मार्गदर्शन से वर्ष 2016 में उद्यान विभाग की एकीकृत बागबानी मिशन योजना के अंतर्गत खुंब उत्पादन इकाई लगाने का विचार विमर्श किया गया। उद्यान विभाग ने इस योजना के अंतर्गत खुंब इकाई के लिए स्वीकृति प्रदान की तथा वर्ष 2017 में इस इकाई का निर्माण किया गया। इस इकाई को स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार ने 22 लाख का लोन स्वीकृत किया जिस पर सरकार ने आठ लाख रुपए का अनुदान दिया। आठ अप्रैल 2018 को स्थानीय विधायक जीतराम कटवाल के द्वारा इस इकाई का लोकार्पण किया। यह मशरूम उत्पादन इकाई जिला बिलासपुर से 40 किलोमीटर दूर विकासखंड झंडूता की ग्राम पंचायत बलघाड़ के गांव पराहु में स्थित है। उन्होंने इस इकाई से सितंबर 2017 से मार्च 2018 तक 1400 बैग कंपोस्ट पर 3300 किलोग्राम मशरूम से एक लाख 25 हजार रुपए लाभ प्राप्त किया तथा स्थानीय बाजारों में बेचा। दूसरे वर्ष सितंबर 2018 से लेकर 2019 मार्च माह तक 1800 बैग कंपोस्ट पर 4400 किलोग्राम मशरूम की पैदावार कर दो लाख रुपए लाभ प्राप्त किया। तीसरे वर्ष अगस्त 2019 से अप्रैल 2020 तक प्रत्येक मशरूम कक्ष में दो फसल चक्र अपनाकर इन सात महीनों में 2700 कंपोस्ट के बैग से सात हजार किलोग्राम मशरूम की पैदावार लेकर तीन लाख रुपए लाभ प्राप्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App