वेट लिफ्टिंग में कमल राजपूत ने जीता सोना

By: Mar 8th, 2021 12:23 am

भांबला में हुई प्रदेश स्तरीय स्ट्रांग मैन ओपन चैंपियनशिप में दिखाई प्रतिभा, दो गोल्ड-एक सिल्वर मेडल जीता

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
मंडी व हमीरपुर की सीमा के भांबला में राज्य स्तरीय ओपन स्ट्रांग मैन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न जिलों के सौ प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपना प्रतिभा का प्रदर्शन किया। भोरंज उपमंडल के तहत आने वाले यूनिक फिटनेस सेंटर जाहू के संचालक आशीष देव ने जानकारी देते हुए बताया कि ओपन स्ट्रांग मैन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दस प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें कमल राजपूत ने 60 से 70 किलोग्राम भार प्रतियोगिता में दो गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीता। इसी तरह हनीष रॉय ने 70 से 80 किलोग्राम भार की प्रतियोगिता में स्क्वैड्स में सिल्वर मेडल जीत कर दूसरा स्थान हासिल किया। 50 से 60 किलोग्राम भार की प्रतियोगिता में बैंच प्रेस और स्क्वैड्स में अल्फात खान के ब्राउंज मेडल, 70 से 80 किलोग्राम भार की प्रतियोगिता में आरिफ खान में सिल्वर मेडल जीत कर दूसरा स्थान हासिल किया।

उन्होंने बताया कि इसी तरह पुश अप्स प्रतियोगिता में आकाश राणा प्रथम और तजेविंद्र सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में पहली बार महिला प्रतिभागी ने भाग लिया। इससे पहले पुरूष प्रतिभागी ही भाग लेते थे। यूनिक फिटनेश सेंटर जाहू की शिल्पा शेट्टी ने 50 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान हासिल करके समस्त आयोजकों को हैरान कर दिया। उन्होंने कहा कि शिल्पा शेट्टी ने फिटनेस सेंटर का नाम रोशन किया है। फिटनेस सेंटर में युवाओं को स्वस्थ रखने के साथ नशे से दूर रहने के लिये पांच सालों से जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजकर्ता विक्रम सिंह व अन्य मौजूद रहे। भोरंज उपमंडल की लगमन्वीं पंचायत की 20 वर्षीय शिल्पा शेट्टी ने 50 से 60 किलोग्राम भार की प्रतियोगिता में लड़कों से मुकाबला करके प्रथम स्थान हासिल करने पर बेहद प्रसन्न है। शिल्पा ने बताया कि वह तीन महीनों से लगातार मास्टर बॉडी बिल्डिंग मिस्टर ने नेहा से ट्रेनिंग ले रही है। अपनी इस उपलब्धि पर शिल्पा बेहद उत्साहित है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App