कारी शकील को प्रधान का ओहदा; पंजाब में ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल की नींव, खन्ना से की शुरूआत

By: Mar 3rd, 2021 12:06 am

निजी संवाददाता — खन्ना

खन्ना में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड के सदस्य व समाजसेवी संस्था ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के ऑल इंडिया सेक्रेटरी सैयद मुस्तफा रिफाई जिलानी ने पंजाब में ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल की नींव रखने की शुरुआत खन्ना से की। इस अवसर पर मुस्लिम विकास कमेटी के प्रधान   खन्ना के कारी शकील अहमद को ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल पंजाब के प्रधान व ऑल इंडिया पर्सनल बोर्ड के सदस्य नियुक्त किया गया।

 इस अवसर पर मौलाना अथर साहिब नवाब (मुजफ्फरनगर) मौलाना जावेद नवाब (अंबाला हरियाणा) मौलाना जमशेद नजवी (सोनीपत हरियाणा) मौलाना सलीम (लुधियाना) इस मोके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सैयद जिलानी ने बताया कि मिल्ली काउंसिल एक समाजसेवी संस्था है, यह संस्था सभी धर्मों को इकठ्ठा करने व धर्म से ऊपर उठकर आपसी भाईचारा कायम करने का काम करती है, जिसकी पंजाब में मंगलवार से शुरुआत की गई है और पंजाब के प्रधान खन्ना के कारी शकील अहमद को बनाया गया है। इस संस्था का पूरे पंजाब का दौरा चल रहा है और पंजाब के हर जिले में यूनिट बनाए जाएंगे। इस मौके पर बढ़ रही महंगाई के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हम मोदी सरकार से दरख्वास्त करते हैं कि वह बढ़ रही महंगाई के बारे में फिक्त्र करें। इस मौके पर खन्ना से प्रधान लतीफ, फरोज आलम, छोटे खान, हकीम, अबुल हसन व स्लीम आदि हाजिर थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App