किसान सभा 15 मार्च को करेगी विरोध प्रदर्शन

By: Mar 2nd, 2021 12:19 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रामपुर बुशहर
किसान सभा कृषि कानून, मंहगाई, पानी, मनरेगा में रोजगार व दूध का उचित दाम को लेकर किसान सभा ब्लॉक स्तर पर 15 मार्च को विरोध प्रदर्शन करेगी। इन विरोध प्रदर्शनों की तैयारी के लिए हर ब्लॉक स्तर पर अधिवेशन किए जाएंगे तथा गांव-गांव में किसान सभा की कमेटी व सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इसी को लेकर रामपुर के साथ लगती किसान मजदूर भवन में रविवार को किसान सभा जिला कमेटी की विस्तारित बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता किसान सभा जिला अध्यक्ष सत्यवान पुंडीर ने की। इस दौरान बैठक में हिमाचल किसान सभा के राज्य महासचिव डा. ओंकार शाद व सचिव राकेश सिंघा विशेष रूप से मौजूद रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए किसान सभा के राज्य महासचिव डा. ओंकार शाद व राज्य सचिव राकेश सिंघा ने केंद्र सरकार द्वारा लाऐ गए तीनों कानूनों पर विस्तार पूर्वक बात रखी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानून पूरी तरह से किसान विरोधी हैं। मोदी सरकार किसानों को कुचलने आमदा है, जो कि बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के आंदोलन को दवाने के लिए लाठी, गोली, आंसू गैस, सड़कों पर गड्ढे खोदना, व पानी की बौछारें भी किसानों के हौसलों को पस्त नहीं कर पाई। किसान सभा जिला महासचिव देवकी नंद ने कहा कि राज्य कमेटी के आह्वान पर 15 मार्च हर ब्लॉक पर कृषि कानून को रदद् करने, मंहगाई को कम करने, पानी की समस्या को दूर करने,मनरेगा में रोजगार व दूध का उचित दाम को लेकर विरोध प्रदर्शन किए जायेंगे। इन विरोध प्रदर्शनों की तैयारी के लिए हर ब्लॉक स्तर पर अधिवेशन किया जायेंगे तथा गांव गांव मे किसान सभा की कमेटी व सदस्य्ता अभियान चलाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App