लाहुल-स्पीति में बारिश से भू-स्खलन

By: Mar 31st, 2021 12:16 am

दो दिनों से मौसम खराब, कई सड़क रूट प्रभावित

निजी संवाददाता — केलांग
जिला कुल्लू सहित लाहुल-स्पीति में बीते दो दिनों से मौसम खराब रहा। जिला कुल्लू में भी जमकर बारिश हुई। हालांकि इस दौरान किसी तरह का नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन जिला लाहुल-स्पीति में हुई जमकर बारिश के चलते यहां कई जगहों पर भू-स्खलन बोने के कारण से रास्ते बाधित भी हुए है। दो दिन पहले लाहुल घाटी में हिमपात व बारिश जमकर हुई, जिस कारण घाटी के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई। जिला लाहुल-स्पीति में बारिश व भू-स्खलन के कारण आधा दर्जन सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ है।

हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा सभी सड़कों को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन भू-स्खलन के कारण भारी चट्टाने व मलवा सड़कों पर आ गिरा है, जिसके चलते मंगलवार देर शाम तक की सड़कों के खुलने की संभावना बनी हुई है। जिला लाहुल-स्पीति के लाहुल घाटी के उदयपुर से तिगरेट सड़क पर भी हिम-स्खलन हुआ है, जिसके चलते वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रुक गई है। इसके अलावा किशोरी त्रिलोकनाथ सड़क पर पहाड़ी से मलबा गिरा है और वहां पर भी पिछले सोमवार शाम से ही यातायात बंद पड़ा हुआ है, वहीं लोक निर्माण विभाग की मशीनरी भी सड़कों को बहाल करने में जुट गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलवार शाम तक सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा। डीसी लाहुल-स्पीति पंकज रॉय ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बंद पड़ी सड़कें खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App